सार
राष्ट्रीय राजधानी की सकारात्मकता दर अब 0.17% है। पॉजिटिविटी रेट में क्रमिक वृद्धि हो रही है। शनिवार को मामले की सकारात्मकता दर 0.13 प्रतिशत थी।
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में मौत के भयावह मंजर को देख चुकी दिल्ली (Delhi) से रविवार को एक दिल दहला देने वाली रिपोर्ट आई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सौ से अधिक कोविड केस (Covid-19)दर्ज किए गए हैं। यह पिछले छह महीने में आए केस से सबसे अधिक है। यहां नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के भी मामले 12 से बढ़कर 22 हो गए हैं। राज्य में दस दिनों के बाद एक मौत भी हुई है।
राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ने लगा
राष्ट्रीय राजधानी की सकारात्मकता दर अब 0.17% है। पॉजिटिविटी रेट में क्रमिक वृद्धि हो रही है। शनिवार को मामले की सकारात्मकता दर 0.13 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में 0.10 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 57 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में वर्तमान में 540 सक्रिय COVID-19 मरीज हैं, जिनमें से 255 होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अब तक दर्ज किए गए कोविड मामलों की संख्या 14,42,197 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 50 लोगों को छुट्टी देने के साथ 14.16 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 24 घंटे में कुल 61,905 परीक्षण- 57,435 आरटी-पीसीआर और 4,470 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए।
दिसंबर में तीन मौत, कहीं बढ़ने न लगे आंकड़ा
दिसंबर में दिल्ली में अब तक कोविड से तीन मौतें दर्ज की गई हैं। नवंबर में सात COVID-19 मौतें, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मौतें हुईं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अभी भी मेन सर्कुलेटिंग वेरिएंट बना हुआ है। ओमिक्रॉन इस मामले में डेल्टा से पीछे है। इसका मतलब है कि कोरोना से बचाव के मौजूदा उपाय और वैक्सीन प्रभावी रहेंगे। ICMR के एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल डॉ. समीरन पांडा ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन पेशेंट्स की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह हेल्थ सिस्टम पर भारी बोझ डाले। हालांकि, राज्यों को सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें:
ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा