Covid 19 world Update : लॉकडाउन से बचने ब्रिटेन में डोर टू डोर वैक्सीनेशन, बेल्जियम ने लागू की नई पाबंदियां

Covid-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) की तेज होती लहर के बीच ब्रिटेन (Britain) में जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। उधर, बेल्जियम ने रविवार से नई पाबंदियां लगा दीें। यहां क्रिसमस के अधिकांश बाजार भी बंद रहे। 

लंदन। दुनियाभर में ओमीक्रोन (Covid 19 New variant Omicron) की तेज होती लहर के बीच ब्रिटेन (Britain) में जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन (Vaccine )नहीं लगवाई है, उनके लिए डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन (Door To Door Vaccination )अभियान शुरू किया गया है। वैक्सीन से लैस टीमें ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचेंगी। ब्रिटेन के मंत्रियों का कहना है कि इस योजना के तहत वे 50 लाख उन लोगों को कोविड वैक्सीन लगा सकेंगे, जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। पिछले एक हफ्ते में स्वास्थ्य विभाग और एनएचएस इंग्लैंड (NHS England) ने लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने और डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करने का तरीका निकाला है। यह उन ग्रामीणों के लिए भी बेहतर होगा, जो वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं।  

स्कूल बंद करने पर विचार नहीं 
हालांकि, ब्रिटेन ने अभी तक जनवरी में स्कूल बंद करने की योजना पर विचार नहीं किया है। ब्रिटेन के शिक्षा सचिव नादिम नादिम जहावी के एक सूत्र ने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन और नादिम की प्राथमिकताओं में स्कूल हैं, लेकिन इन्हें बंद नहीं करने की योजना बना रहे हैं। 

Latest Videos

पिछली बार से तेज संक्रमण की चेतावनी 
एक कैबिनेट मंत्री कहा कि देश के लोगों में उनके प्रति नाराजगी है, जो वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। इसी के चलते डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन शुरू किया गया। यह कदम SAGE की उस चेतावनी के बाद  सामने आया है, जिसने कहा था कि यूके कोविड की बड़ी लहर की चपेट में आने वाला है। ओमीक्रोन की गंभीरता कम होने के बाद भी पिछली सर्दियों की तुलना में यह अधिक फैल सकता है।  ब्रिटेन की आपात स्थिति के लिए सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह ने पहले ही चेतावनी दी है कि जनवरी में दूसरी लहर सहित - अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 'पिछली लहर की तुलना में या उससे अधिक हो सकती है'।

बेल्जियम में सिनेमाहॉल बंद, घरों से ही काम कर रहे लोग 
ब्रुसेल्स। बेल्जियम के अधिकारियों ने तय किया है कि कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए फिलहाल यहां वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा। इसके अलावा देश में सिनेगा थियेटर बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज अभी चल रही हैं, लेकिन इनमें दर्शकों की उपस्थिति नहीं होगी। यहां तक कि क्रिसमस पर भी यहां अधिकांश मार्केट बंद रहे। देश में 22 दिसंबर को नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इस देश की 76 फीसदी आबादी फुली वैक्सीनेटेड है और कोविड के मामले भी घट रहे हैं। इसके बाद भी सरकार ने ओमीक्रोन वैरिएंट को देखते हुए प्रतिबंधों की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें
Covid 19 Update : इजराइल ने सबसे पहले शुरू की थी बूस्टर डोज, जानें- किन देशों में लग रही Vaccine की तीसरी डोज

MP में ओमिक्रॉन की एंट्री बढ़ाई टेंशन, इंदौर में एक साथ 8 लोगों में मिला नया वैरिएंट, विदेश से लौटे हैं सभी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result