देश में Omicron संक्रमितों की संख्या 578 हुई, जानिए देश-दुनिया में Corona संक्रमण का अपडेट

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के मरीजों की संख्या 578 हो गई है। हालांकि यह अच्छी बात है कि इसमें से 151 ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले देश-दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। जानिए कहां-क्या स्थिति...

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2021 4:13 AM IST / Updated: Dec 27 2021, 09:45 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के मरीजों की संख्या भारत में 578 हो गई है। हालांकि इसमें से 151 ठीक भी हो चुके हैं। बाकी मरीजों की हालत भी सामान्य है। सबसे अधिक केस 142 दिल्ली में, जबकि महाराष्ट्र में 141 केस हैं। केरल में 57 केस हैं। देश के 19 जिलों में ओमिक्रोन पहुंच चुका है। अगर दुनियाभर की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। न्यू साउथ वेल्स स्टेट में 80 साल के ओमिक्रॉन संक्रमित ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। इसे दोनों वैक्सीन लग चुकी थीं। हालांकि ये पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। वहीं, आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को 6,000 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले। 

जानिए देश-दुनिया में कोरोना का हाल
ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यहां करीब 2 साल के स्टॉप-स्टार्ट लॉकडाउन( stop-start lockdowns) यानी बार-बार पाबंदियों के बाद कुछ हिस्सों को खोला गया था। यहां ओमिक्रोन के संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। यहां संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है।एनएसडब्ल्यू हेल्थ एपिडेमियोलॉजिस्ट(NSW Health epidemiologist) क्रिस्टीन सेल्वे ने सरकार द्वारा जारी वीडियो में बताया कि न्यू साउथ वेल्स में यह पहली मौत थी। हालांकि  हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर कम है। इसलिए अब पाबंदियां नहीं लगाई जा रही हैं।

एशिया में कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। खासकर चीन में पिछले 21 महीनों में COVID-19 के मामले उच्चतम दर पर पहुंचे हैं। यहां कोविड का हॉट स्पॉट  उत्तरी-पश्चिमी जियान सिटी( Xian) बना हुआ है।

पेरू(Peru ) में ओमिक्रोन के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री हर्नांडो सेवलोस(Hernando Cevallos) ने रविवार को कहा कि नए मामलों में से तीन पेरू के शहर सुलाना में पिउरा विभाग में पाए गए ये सभी एक परिवार से हैं।

उत्तराखंड के देहरादून जिला प्रशासन ने दून और मसूरी में नए साल के जश्न के दौरान इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया है। इससे पहले दो शहरों में साल के अंत में पार्टियों के लिए एक जगह पर 100 लोगों के इकट्ठा होने की सीमा लगाई गई थी। 

अमेरिका में बच्चे हो रहे संक्रमित
अमेरिका में बच्चे कोरोना से अधिक संक्रमित हो रहे हैं। न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बच्चों में वृद्धि की सूचना दी है। व्हाइट हाउस ने रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के कोविड -19 परीक्षण की कमी को जल्दी से हल करने का वादा किया था। न्यूयॉर्क शहर में 18 साल तक के बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर चार गुना बढ़ी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन लगभग 190,000 नए संक्रमणों के साथ संयुक्त राज्य में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ रही है।
 

यह भी पढ़ें
एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराने वाला था? जानें क्या है इस वायरल तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी
2-3 हफ्ते में 1000 व 2 महीने में 10 लाख हो सकते हैं omicron के मरीज, 17 राज्यों में कई तरह की पाबंदियां
Covid 19 world Update : लॉकडाउन से बचने ब्रिटेन में डोर टू डोर वैक्सीनेशन, बेल्जियम ने लागू की नई पाबंदियां

 

Share this article
click me!