सार

कई फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, यह वह एस्टेरॉयड है, जो पृथ्वी से टकराने से चूक गया। लेकिन इस तस्वीर के पीछे कुछ और ही कहानी है।

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, दिसंबर में पृथ्वी के पास से एक एस्टेरॉयड गुजरा था। तस्वीर में दूर आसमान में कहीं एक चमकदार लाइट दिखाई दे रही है। पहाड़ों के ऊपर रात के आसमान में हरे रंग की रोशनी की एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये एस्टेरॉयड इस महीने पृथ्वी से टकराने से बचा था।  

क्या है वायरल तस्वीर का सच:

  • कई फेसबुक यूजर्स ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, यह वह एस्टेरॉयड है, जो पृथ्वी से टकराने से चूक गया। हालांकि वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि यह सच है कि इस साल 29 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच तीन एस्टेरॉइन पृथ्वी के पास से गुजरे, लेकिन वायरल तस्वीर छह साल पहले ली गई उल्कापिंड की है। फोटोग्राफर प्रसेनजीत ने  2015 में पश्चिमी घाट में तस्वीरें ले रहे थे, जब उनके कैमरे ने गलती से रात के आसमान में प्रकाश की हरी लकीर कैद हो गई।  
  • वायरल तस्वीर का पता लगाने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। तब हमें नेशनल ज्योग्राफिक की वेबसाइट मिली। वायरल तस्वीर को साल 2017 में एक आर्टिकल के साथ पब्लिश किया गया था। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, भारत के पश्चिमी घाट पहाड़ों  के बीच आकाश में एक दुर्लभ उल्का दिखाई दिया। तस्वीर को अमेरिकी पत्रिका वायर्ड की वेबसाइट पर भी पब्लिश किया गया था। 
  • साल 2019 में प्रसेनजीत यादव ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, मेरी खींची गई तस्वीरों में ये सबसे यादगार शॉट में से एक है। नासा की वेबसाइट के मुताबिक, एस्टेरॉयड एक छोटी चट्टानी जैसे होते हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि लगभग 48.5 टन (44,000 किलोग्राम) उल्कापिंड हर दिन पृथ्वी पर गिरते हैं।

निष्कर्ष: वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि इसके साथ किया जा रहा दावा फेक है। तस्वीर साल 6 साल पुरानी है। तस्वीर में दिख रही रोशनी किसी एस्टेरॉयड की नहीं बल्कि उल्कापिंड की है। 

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक