सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट खालिस्तान आंदोलन से जुड़े भिंडरावाले का पोस्टर लगा रही है। फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह झूठा निकला है।
Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों फर्जी मैसेजेस, पोस्ट और वीडियो धडल्ले से वायरल किए जा रहे हैं। कुछ प्रोपेगेंडा चैनल्स द्वारा जानबूझकर इन्हें फैलाया जा रहा है, ताकि भारत की छवि को खराब किया जा सके। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय सेना की एक रेजिमेंट भिंडरावाले का पोर्टेट लगा रही है।
वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?
X हैंडल 'Hazurisingh_96c' से शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना की एक सिख रेजिमेंट दीवार पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लगा रही है। वीडियो में तीन से चार लोग दीवार पर भिंडरावाले का पोर्टेट लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Fact Check: पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत ने गंवाए 4 राफेल, खुल गई वायरल वीडियो की पोल
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक में वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। सोशल मीडिया पर कई संदिग्ध हैंडल के द्वारा इस तरह के फेक वीडियो फैलाए जा रहे हैं। इन पर कतई भरोसा न करें और इनके झूठे प्रचार से सावधान रहें।
निष्कर्ष
अगर आपको भी इस तरह की कोई संदिग्ध पोस्ट, मैसेज या वीडियो मिलता है तो आप उसे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 पर भेज सकते हैं। या फिर factcheck@pib.gov.in पर भी सूचना दे सकते हैं। संबंधित वीडियो या पोस्ट से जुड़ी जानकारी की जांच-पड़ताल करने के बाद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: 'पाकिस्तान के डीजीएमओ को सब पता था..', जानें भारतीय सेना अधिकारी के वायरल वीडियो का सच
