सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारत के 7 जवान शहीद हो गए। फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है।
Fact Check: भारत विरोधी एजेंडा चलाने के मकसद से पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई बार X हैंडल से भारत के खिलाफ पोस्ट वायरल की जाती हैं। इसी तरह की एक पोस्ट इन दिनों शेयर की जा रही है। इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकिवादियों से लड़ते हुए भारत के 7 जवान शहीद हो गए।
वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?
X हैंडल 'Annutiwariiii' पर शेयर की गई एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लड़ते हुए भारत के 7 जवान शहीद हुए, जबकि 8 घायल हो गए हैं। इस दावे में कोई तथ्य नहीं है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: 21000 लगाओ 6 लाख कमाओ! जानें PM मोदी के नाम से वायरल हो रही पोस्ट की सच्चाई
वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। राजौरी के कंडी पुलिस स्टेशन के बीरंथब इलाके में आतंकवादियों और एसओजी टीम के बीच गोलीबारी की घटना हुई। लेकिन किसी भी आधिकारिक स्रोत से इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इसलिए Anuska Tiwari नाम के एक्स हैंडल से किया जा रहा ये दावा पूरी तरह फेक निकला है।
निष्कर्ष
इस तरह के किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले ऑथेंटिक जानकारी और अपडेट के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों पर चेक करें। सोशल मीडिया पर इस तरह के संदिग्ध हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार से सावधान रहें। अगर आपको कोई भी पोस्ट, मैसेज या वीडियो संदेहास्पद लगता है, तो उसे पीआईबी के व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा भेजी गई संदिग्ध सामग्री की जांच-पड़ताल कर सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान मार गिराए, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
