भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक पूरी दुनिया में 41 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं; अब तक 58 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। लेकिन आपको पता है कि जहां, अमेरिका, यूरोप सहित भारत जैसे देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा दी, वहीं दुनिया के 10 देश ऐसे भी हैं; जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है। आइए जानते हैं आखिर ये देश हैं कौन से?
वर्ल्ड न्यूज डेस्क.भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक पूरी दुनिया में 41 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं; अब तक 58 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। अकेले भारत में अब तक 4 करोड़ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। लेकिन आपको पता है कि जहां; अमेरिका, यूरोप सहित भारत जैसे देशों में कोरोना ने हाहाकार मचा दी, वहीं दुनिया के 10 देश ऐसे भी हैं; जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को लेकर डेटा जुटाता रहा है। दुनिया में संक्रमण को लेकर सबसे खराब स्थिति अमेरिका और यूरोप की थी। लेकिन इस लिस्ट में 10 देश ऐसे भी मिले, जहां एक भी केस नहीं है।
ज्यादातर देश समुद्री सीमा पर बसे हैं
बता दें कि इनमें से अधिकांश देश और क्षेत्र प्रशांत और अटलांटिक महासागरों(Pacific and Atlantic oceans)में द्वीप(Island)हैं। चूंकि ये समुद्री की सीमा से सटे हैं, इसलिए इन्हें इसका फायदा मिला है। यानी बेवजह लोगों की आवाजाही से बचे रहने से यहां संक्रमण नहीं फैल सका। ऐसे देशो की लिस्ट पहले ज्यादा थी, लेकिन कुछ देशों में संक्रमण पहुंच गया। जैसे टोंगा(Tonga) पहले कोविड फ्री था, लेकिन अब वहां संक्रमण पहुंच गया है। यहां पिछले दिनों ज्वालामुखी फटा(volcano erupted) था। यहां के लोगों के लिए जहाजों से मदद पहुंचाई गई। इनके जरिये कोरोना वहां तक पहुंच गया। इसी तरह कुक आइलैंड्स(Cook Islands) में भी पिछले हफ्ते संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया। फिर भी इन्हें कोरोना फ्री माना जा सकता है, क्योंकि संक्रमण फैला नहीं है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में; जो कोविड फ्री हैं...
तुवालु(Tuvalu): राष्ट्रमंडल के इस सदस्य देश ने अपनी सीमाओं पर कोविड गाइडलाइन और क्वारंटाइन नियमों का सख्ती का पालन कराया। यह देश तीन रीफ द्वीपों और छह एटोल(atolls-एक अंगूठी के आकार की चट्टान, द्वीप, या कोरल से बने द्वीपों की श्रृंखला) का समूह है। WHO के अनुसार, यहां प्रति 100 जनसंख्या पर लगभग 50 लोगों का पूरी तरह वैक्सीनेशन हो चुका है।
टोकेलाऊ(Tokelau):दक्षिण प्रशांत में एटोल के छोटे समूह वाले इस देश की जनसंख्या सिर्फ 1500 है। यह द्वीप न्यूजीलैंड के पास स्थित है। यहां अपना एक हवाई अड्डा भी है। WHO ने इसे कोविड -19 से मुक्त देशों की लिस्ट में शामिल किया है।
सेंट हेलेना(Saint Helena): WHO के अनुसार यहां प्रति 100 पर 58 व्यक्तियों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। यह दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित यह एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र है।
पिटकेर्न द्वीपसमूह(Pitcairn Islands): WHO के अनुसार, यहां प्रति 100 में 74 लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह प्रशांत महासागर में स्थित है।
नीयू(Niue): यह दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है। यह अपने कोल-रीफ डाइव साइट्स के लिए ख्यात है। WHO के अनुसार, प्रति 100 में 79 से अधिक लोगों को यहां वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
नाउरू(Nauru):WHO के अनुसार, यहां प्रति 100 में 68 लोगों को एंटी कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है। यह छोटा देश ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व में स्थित है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह एक जापानी चौकी थी।
माइक्रोनेशिया(Micronesia):WHO के अनुसार, यहां प्रति 100 में से 38 लोगों को वैक्सीन लगाई चुकी है। चार राज्य चुउक, कोसरे, पोनपेई और याप (Chuuk, Kosrae, Pohnpei, and Yap) माइक्रोनेशिया के संघीय राज्यों की रचना करते हैं।
इसके अलावा: इन सभी छोटे द्वीपों के अलावा तुर्कमेनिस्तान(Turkmenistan) और उत्तर कोरिया के पास दो अन्य देश हैं-तुर्कमेनिस्तान और उत्तर कोरिया (North Korea) ने सरकारी तौर पर अपने यहां एक भी कोरोना केस होना स्वीकार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
Corona Virus:कोरोना के ग्राफ में बढ़ी गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 25 हजार केस; वैक्सीनेशन 174.64 करोड़ पार
Manipur election 2022: स्वर्ग जैसी खूबसूरत है नॉर्थ ईस्ट की ये 10 जगह, एक बार जरूर करें सैर
अजब-गजब: कश्मीर में हुई अनोखी घटना, पहाड़ से निकली नदी बीच रास्ते में हुई गायब, खोजने के लिए सरकार ने बनाई टीम