कोरोना: भारत में लगातार चौथे दिन 1 हजार से कम लोगों की हुई मौत, 24 घंटे में मिले 61 हजार से ज्यादा मामले

Published : Oct 06, 2020, 10:57 AM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 08:43 AM IST
कोरोना: भारत में लगातार चौथे दिन 1 हजार से कम लोगों की हुई मौत, 24 घंटे में मिले 61 हजार से ज्यादा मामले

सार

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से पिछले 24 घंटे के अंदर 61 हजार 267 लोग संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख 85 हजार 83 हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि अबतक कुल संक्रमितों में से 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 884 मरीजों की मौत हो गई।

नई दिल्ली. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से पिछले 24 घंटे के अंदर 61 हजार 267 लोग संक्रमित मिले। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख 85 हजार 83 हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि अबतक कुल संक्रमितों में से 56 लाख 62 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को करीब 75 हजार कोरोना मरीजों के स्वस्थ  होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया तो वहीं 884 मरीजों की मौत हो गई। यह लगातार चौथा दिन था जब संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 हजार से कम है। देश में अब तक कोरोना से करीब 1 लाख 3 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज कोरोना वैक्सीन (Vaccine) के आने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।

राहत भरे आंकड़ें

हाल के दिनों में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में जबरदस्त कमी देखने को मिली है। पिछले 27 दिनों में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। 10.17 लाख से घटकर ये आंकड़ा 9.19 लाख पर पहुंच गया है। मतलब देश में अभी करीब 9 लाख 19 हजार 23 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

दुनिया में नंबर 2 पर भारत 

भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है जबकि मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि, राहत की बात ये है कि देश में अब तक 5662491 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

विश्व में कोरोना

वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3.47 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 1,031,000 के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को ये जानकारी दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने कहा कि रविवार तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,791,855 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 1,031,528 हो गई। अमेरिका संक्रमण के 7,379,614 मामलों और 209,335 मौतों के साथ कोविड-19 से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं,  भारत 6,473,544 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 100,842 हो गई है।


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?