Covid 19 : चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, शंघाई में लगा लॉकडाउन, भारत में सिर्फ 1,270 नए मामले

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने लगे हैं। शंघाई और उसके आसपास के शहरों में बुरे हालात हैं। यहां जांचों का दायरा बढ़ा दिया गया है। परिवहन ओर अन्य सभी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। सिर्फ ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था चालू रखी गई है।  

शंघाई। कारोनावायरस फैलाने के आरोपी देश चीन (China) में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इनकी बढ़ती रफ्तार काे देखते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। शंघाई में कोविड से ऐसा हाहाकार मचा है कि चीन की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में लॉकडाउन का विकल्प आजमाना पड़ा। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है। शंघाई के अलावा पुडोंग और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार 28 मार्च से शुक्रवार एक अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा। इन शहरों मंे जांच बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोविड के प्रोटेकॉल काफी कड़े कर दिए गए हैं।  

घरों से नहीं निकलने की अपील
चीनी मीडिया के अनुसार हुआंगपु नदी के पश्चिमी इलाके में स्थित डाउनटाउन में शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लोग घरों से नहीं निकलें इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऑनलाइन डिलीवरी सुविधा चालू रखी गई है, जिससे कि लोग घरों में ही रहकर अपनी जरूरत की चीजें पा सकें। इन शहरों के सभी दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चालू रखी गई हैं।  

Latest Videos

चीन में 87 फीसदी टीकाकरण, बुजुर्गों पर नहीं हुआ फोकस
चीन में अब तक 87 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले इस देश में बुजुर्गों के टीकाकरण पर फोकस कम किया गया है। यही वजह है कि यहां बार-बार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने लगते हैं। हालांकि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि देश में कोरोना वायरस रोकने के प्रभावी उपाय किए गए हैं। वैक्सीनेशन पर उनका कहना है कि यह सही रफ्तार से हो रहा है।

भारत में 1,270 नए मरीज मिले, इससे ज्यादा ठीक हुए
भारत में पिछले चौबीस घंटों में कोविड के 1,270 नए मामले आए। इस अवधि में 1,567 लोगों ने कोविड 19 को मात दी। देश में अब तक 4,24,83,829 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं, जबकि 183.26  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में अभी 15,859 एक्टिव केस हैं। वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 0.26 जबकि ठीक होने की दर 98.75 फीसदी है। देश में अब तक अब तक 78.73 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटों में 4,32,389 जांच की गईं।  

इजराइल के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett ) COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेहतर महसूस कर रहे हैं और आइसोलेशन में रहकर काम कर रहे हैं। रविवार को, बेनेट ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।  

यह भी पढ़ें Covid 19 से हुई मौतों मुआवजे के लिए झूठे दावे अनैतिक, गुजरात समेत 4 राज्यों में दावों की जांच को SC की मंजूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025