गोवा : पीएम मोदी की मौजूदगी में प्रमोद सावंत ने ली सीएम पद की शपथ, काले मास्क-काले कपड़े वालों को नो एंट्री

प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज से गोवा में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। वह बम्बोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए समरोह स्थल पर भव्य आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की मोजूदगी में उन्होंने शपथ ली।
 

पणजी। गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा (Goa BJP Government) ने आज दोबारा गोवा में सरकार बना ली। प्रमोद सावंत (Pramod savant) ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री (Goa Cm pramod Sawant) पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi), गृह मंत्री अमित शाह, (Amit Shah) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) समेत तमाम दिग्गज नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। 

सावंत के साथ 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ
सावंत के साथ उनकी सरकार भी शपथ ले रही है। सोमवार को हुए शपथ ग्राहण समारोह में विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे, अतानासियो मोनसेरेट और गोविंद गौडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली। गोवा में हुए समारोह में मंत्रियों ने अंग्रेजी, हिंदी और मराठी भाषााओं में शपथ ली। 

Latest Videos

इस समारोह में काले कपड़े पहनकर पहुंचने वालों को किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी गई। आयोजन के दौरान सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। गोवा भाजपा अध्यक्ष (Goa BJP President) सदानंद शेत तनवड़े ने बताया कि काले मास्क और काले कपड़े वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। फरवरी-मार्च में हुए चुनाव में भाजपा 40 सीटों में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। 

राजभवन में नहीं हुआ शपथ समारेह 
सावंत का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में नहीं हुआ। इसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य इंतजाम किए गए हैं। यह दूसरा मौका है जब राजभवन के बाहर यह आयोजन किया जा रहा है। 2012 में मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हाल ही में यूपी चुनावों में जीत के बाद सीएम योगी का शपथ ग्रहण समारोह भी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया गया था।  

यह भी पढ़ें Oscar Awards Winner List 2022: ड्यून को 6 अवॉर्ड, एरियाना डीबोस-ट्रॉय कोटसर ने इस कैटैगिरी में जीते पुरस्कार

सुरक्षा में लगे 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी 
डीजीपी ने बताया कि प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकमर्मियों को लगाया गया था। ड्रोन के जरिये आसमान से भी निगरानी की गई। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए स्पेशल टीमें लगाई गईं। चूंकि, गोवा तटीय राज्य है इसलिए नौसेना, भारतीय तट गौर और गोवा तटीय पुलिस भी गोवा तटों पर तैनात रही।

उत्तर प्रदेश में  विधायकों का शपथ समरोह
गोवा की सरकार के साथ आज ही उत्तर प्रदेश में विधायकों की शपथ ग्रहण चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उत्तर प्रदेश में भाजपा 403 में से 255 सीटें जीतकर न सबसे बड़ी पार्टी बनी है, बल्कि पूर्ण बहुमत से सरकार भी बनाई है। हालांकि, भाजपा ने सहयोगी निषाद पार्टी और अपना दल को भी मंत्रिमंडल में रखा है। विधायक पद की शपथ लेने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के विकास के लिए सबके साथ की जरूरत है।
 
यह भी पढ़ें पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ आज पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव आज, सांसदों की बगावत के चलते खतरे में कुर्सी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड