फास्टैग सिस्टम होगा खत्म, अब जीपीएस के जरिये होगी टोल कलेक्शन करेगी सरकार, किमी के हिसाब से होगी वसूली

Published : Mar 28, 2022, 07:03 AM IST
फास्टैग सिस्टम होगा खत्म, अब जीपीएस के जरिये होगी टोल कलेक्शन करेगी सरकार, किमी के हिसाब से होगी वसूली

सार

देशभर में टोल टैक्स कलेक्शन को सुलभ बनाने के लिए 2019 से सभी नेशनल हाईवे में टोल टैक्स की वसूली फास्टैग के जरिये हो रही है। लेकिन, अगले कुछ वर्षों में यह सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है। केंद्र सरकार अब किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूलेगी। इसके लिए जीपीएस सिस्टम की मदद की जाएगी।

नई दिल्ली। दिसंबर 2019 से देशभर के वाहनों में लागू किया गया फास्टैग सिस्टम (Fastag) भी अब बंद होने वाला है। कुछ समय बाद देशभर में वाहनों से टोल टैक्स की वसूली जीपीएस सिस्टम के जरिये होगी। इसका पायलट प्रोजेक्ट चल भी रहा है। बताया जाता है कि कुछ यूरोपीय देशों के इस फॉर्मूले पर केंद्र सरकार काम कर रही है। जीपीएस के जरिये टोल वसूली को सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम कहा जाता है। 

2020 में शुरू किया गया था पायलट प्रोजेक्ट
2020 में सरकार ने दिल्ली-मुंबई कॉमर्शियल कॉरिडोर में इसका प्रयोग ट्रकों में शुरू किया था। इसके लिए इसरो (ISRO) के नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम की मदद ली गई। सूत्रों के मुताबिक यह प्रोेजेक्ट सफल रहा तो देशभर के सारे टोल प्लाजा खत्म कर दिए जाएंगे और इसी सिस्टम के जरिये वसूली की जाएगी। यह सस्ती भी पड़ेगी और मैनपावर भी नहीं लगेगी। 

1.37 लाख गाड़ियों पर हो रहा टेस्ट
केंद्र सरकार ने इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए देशभर में 1.37 लाख गाड़ियों को चिह्नित किया है। इसमें सबसे ज्यादा करीब 36 हजार वाहन महाराष्ट्र के हैं, जबकि मध्यप्रदेश, मणिपुर, सिक्कम और लद्दाख के सबसे कम सिर्फ एक-एक वाहन इस प्रोजेक्ट में शामिल किए गए हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट में दिल्ली की 29,705, उत्तराखंड की 14,401, छत्तीसगढ़ की 13,592, हिमाचल की 10,824 और गोवा की 9,112 गाड़ियां शामिल की गई हैं। 

जर्मनी और रूस में सफल रहा सिस्टम 
केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक जर्मनी और रूस में इसी सैटेलाइट सिस्टम से टोल वसूली हो रही है और वहां यह सिस्टम काफी सफल रहा है। जर्मनी में 98 फीसदी से अधिक टोल कलेक्शन इसी सिस्टम से हो रहा है। इस सिस्टम के जरिये गाड़ी हाईवे पर जितने किमी चलती है, उसके हिसाब से टोल की राशि लगती है। अभी भारत में 60 किमी के अंदर एक से अधिक टोल प्लाजा बने हैं, ऐेस में यहां किमी के हिसाब से टोल वसूली का सिस्टम नहीं है।

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, रक्षा बंधन के दिन होगा समापन

3 माह में 60 किमी के अंंदर दो प्लाज हैं तो एक हटेगा
पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया था कि देश में 60 किमी के दायरे में एक ही टोल बैरियर होगा। यदि इस बीच दो टोल प्लाजा हैं तो अगले तीन महीने के अंदर इन्हें हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि 2024 तक देश की सड़कों का इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा करना है। 

यह भी पढ़ें बंगाल सरकार को बर्खास्त करे केंद्र, अधीर रंजन चौधरी का आरोप कानून व्यवस्था संभालने में ममता बनर्जी असफल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?