जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू आईजी विजय कुमार ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू आईजी विजय कुमार ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के मंजगाम में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद 34 राष्ट्रीय राइफल, आरपीएफ और कुलगाम पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर हो गए।
रविवार को बडगाम में गिरफ्तार किए गए थे 4 आतंकी
इससे पहले बडगाम पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद की गई थी।
सुरक्षाबलों ने 3 हफ्तों में 6 आतंकी किए ढेर
कश्मीर में लॉकडाउन के बाद से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। हालांकि, सुरक्षाबल आतंकियों की हर कोशिश का जवाब दे रहे हैं। इस महीने सेना ने 6 आतंकियों को ढेर किया है। सुरक्षाबलों ने 6 मई को हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया था। उसके ऊपर 12 लाख रुपए का इनाम था। इसके बाद 16 मई को सुरक्षाबलों ने डोडा में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर को मार गिराया था।
इससे पहले मंगलवार यानी 19 मई को ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक आतंकी जुनैद सहराई था, जो अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था।
2 मई को हंदवाडा में हुआ था बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में 2 मई को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए थे। इसके अगले दिन कुपवाड़ा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए थे और 7 घायल हुए थे। इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया था।
जनवरी से लेकर अब तक 68 आतंकी मारे गए
इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 68 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अप्रैल में सबसे ज्यादा 28 आतंकी ढेर हुए थे। लॉकडाउन के दौरान आतंकियों की ओर से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।