IPL में आ सकता है "पावर प्लेयर" का नियम, 11 की बजाय होंगे 15 खिलाड़ी

BCCI पावर प्लेयर का नियम IPL में लाने का विचार कर रही है। इस नियम के तहत फुटबाल और हॉकी जैसे खेलों की तरह क्रिकेट में भी बीच मैच के दौरान कोच और कप्तान को खिलाड़ी बदलने का अधिकार होगा। 


नई दिल्ली. BCCI पावर प्लेयर का नियम IPL में लाने का विचार कर रही है। इस नियम के तहत फुटबाल और हॉकी जैसे खेलों की तरह क्रिकेट में भी बीच मैच के दौरान कोच और कप्तान को खिलाड़ी बदलने का अधिकार होगा। पावर प्लेयर का नियम आने के बाद एक टीम के 11 की बजाय 15 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें कोच और कप्तान रोटेट कर सकेंगे। 

IPL दुनिया भर की सबसे सफल लीगों में से एक है। IPL में ईनामी राशी 52 करोड़ है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ एक सीजन में खेलने के 17 और 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। क्रिकेट की दूसरी किसी भी लीग का बजट इसके आस पास भी नहीं है हालांकि, टेनिस इस मामले में क्रिकेट से कई गुना आगे है। टेनिस में ऑस्ट्रलियन ओपन की कुल इनामी राशि 327 करोड़ रुपये से भी अधिक है। 

Latest Videos

मैच का नतीजा बदल सकता है यह नियम 
पावर प्लेयर के नियम के तहत विकेट गिरने पर या ओवर खत्म होने पर खिलाड़ी को बदला जा सकेगा। यह नियम आने के बाद हर टीम में 11 की बजाय 15 खिलाड़ी होंगे, जिन्हें विकेट गिरने पर या ओवर खत्म होने पर बदला जा सकेगा। ऐसे में अगर एक 15 से 20 रन चाहिए और हार्दिक पांड्या पवेलियन में हैं तो उन्हें उतारा जा सकता है और हार्दिक मैच का नतीजा पलच सकते हैं। वहीं यदि एक ही ओवर में 10 रन बचाने हैं तो आप बुमराह को प्लेइंग 11 में लाकर मैच जीत सकते हैं। चेन्नई जैसी टीम गेंदबाजी के समय जडेजा और बल्लेबाजी के समय वाटसन जैसे खिलाड़ी का इस्तेमाल भी कर सकती है। 

गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगी अंतिम फैसला 
BCCI के एक अधिकारी के अनुसार इस विचार को मंजूरी मिल चुकी है,पर मंगलवार की बैठक में फैसले पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। अगर मंगलवार की बैठक में BCCI के अधिकारी इस फैसले को मंजूर कर देते हैं तो निश्चित रूप से IPL के मैच और भी रोमांचक होंगे और अंतिम क्षणों तक खिलाड़ियों के पास मैच पलटने का मौका रहेगा। कोच का रोल और भी बड़ा हो जाएगा क्योंकि अब कोच बेहतर तरीके से रणनीति बना पाएंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच