T-20 में बांग्लादेश से पहली बार हारा भारत, ये हैं शर्मनाक हार की 5 बड़ी वजहें

बांग्लादेश ने T-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर 12 सालों से जारी जीत का सूखा खत्म किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की शानदार 60 रनों पारी की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 6:43 PM IST

नई दिल्ली. बांग्लादेश ने T-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर 12 सालों से जारी जीत का सूखा खत्म किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की शानदार 60 रनों पारी की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया। टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में कप्तान रोहित चलते बने। इसके बाद भी भारत ने नियमित अतराल में विकेट विकेट गंवाए और 20 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना सका। भारत के लिए धवन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। हम आपको बता रहे हैं इस हार की 5 बड़ी वजहें क्या थी ?

1. बल्ले से कप्तान का खराब प्रदर्शन
टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन पर अच्छी शुरुआत की दोरोमदार था। दिल्ली की पिच पर टॉस हारने के बाद सामान्य स्कोर से 20 से 25 रन ज्यादा चाहिए थे, क्योंकि दूसरी पारी में दिल्ली के मैदान पर ज्यादा ओस गिरती है और फिल्डिंग के समय गेंद हाथ से फिसलती है। पर रोहित अपनी टीम को शानदार शुरुआत देने में नाकाम रहे और पहले ही ओवर में सिर्फ 9 बनाकर आउट हो गए।  

2. नियमित अंतराल पर गंवाए विकेट
रोहित के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद भी भरतीय टीम अच्छी साझेदारी करके बड़ा स्कोर बना सकती थी, लेकिन भारत ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और महज 148 रन ही बना सकी। भारते के लिए सबसे बड़ी साझेदारी शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच हुई। यह साझेदारी 34 रनों की थी। 

3. धवन और पंत की धीमी पारी 
इस मैच में भारत के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी थी। इसका मतलब था कि भारतीय टीम डेथ ओवरों से पहले ही अटैक करना शुरू कर देगी, पर भारत ने ऐसा नहीं किया। भारतीय बल्लेबाजों ने 11 से 14 ओवर के बीच 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन बनाए। शिखर धवन और रिषभ पंत ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। पंथ का स्ट्राइक रेट सिर्फ 103 का था, जबकि धवन ने 97 के स्ट्रइक रेट से रन बनाए। 

4.  बुमराह,धोनी की कमी खली
मैच में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार कमी साफ नजर आई। दीपक चहर ने शुरुआती झटका जरूर दिया पर आगे विकेट नहीं चटका सके। मिडिल ओवरों में चहल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट लेने के कई मौके भी बने, पर खराब रिव्यू के कारण भारत को विकेट नहीं मिले। दूसरे किसी भी गेंदबाज ने चहल का साथ नहीं दिया और भारत यह मैच हार गया। 

5. खराब फील्डिंग 
मैच के दौरान रन आउट के कई मौके बने पर भारत इन मौकों को भुना नहीं पाया, जबकि बांग्लादेश ने सेट बल्लेबाज धवन को रन आउट के जरिए ही पवेलियन भेजा था। मुश्फिकुर रहीम का कैच भारत के लिए सबसे मंहगा पड़ा। अगर क्रुणाल वह कैच नहीं छोड़ते तो बांग्लादेश पर वापिस दबाव बन सकता था और तेजी से रन बनाने के चक्कर में बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट भी हो सकते थे। क्रुणाल के कैच छोड़ने के बाद ही अगले ओवर में रहीम ने लगातार 4 चौके लगाकर मैच लगभग खत्म कर दिया था। 
 

Share this article
click me!