IPL में सबसे कम टीम टोटल स्कोर किसके नाम है? 11 रिकॉर्ड, कई दिलचस्प मगर कुछ शर्मनाक भी

इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इवेंट इसी साल मार्च में होना था। क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय आयोजन में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2020 11:14 AM IST / Updated: Aug 13 2020, 06:22 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का 13वां एडिशन में अब बहुत ही कम समय बचा है। इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले इवेंट इसी साल मार्च में होना था, मगर कोरोना वायरस की महामारी के बाद बीसीसीआई ने को अनिश्चित समय के लिए टालना पड़ा था। बाद में हेल्थ और सिक्युरिटी वजहों से इसका वेन्यू भारत से बाहर यूएई में कर दिया गया। 

20 ओवर फॉर्मेट में आईपीएल क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय आयोजन है। कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2008 में शुरू हुए इवेंट के अब तक 12 सीजन हुए हैं। इस दौरान दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ है। कई अनूठे और दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं। इसमें कुछ रिकोर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें दर्ज करने वाले खिलाड़ी कभी याद नहीं करना चाहेंगे। कई अमेजिंग रिकोर्ड्स भी हैं। आइए एक-एक कर जानते हैं... 

 

#1. 'स्टेनगन' का काम भी धुआंधार 
आईपीएल में "स्टेन गन" के नाम से मशहूर अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन के नाम पर सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड दर्ज है। स्टेन ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए 154.40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकी थी। स्टेन आईपीएल में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। 

#2. रिकॉर्डहोल्डर के काबिल है ये बात  
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर है। रैना ने आईपीएल में 102 कैच लपके हैं। अब यह दोबारा बिल्कुल बताने की जरूरत नहीं कि रैना वर्ल्ड क्रिकेट में किस स्तर के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार किए जाते हैं। 

#3. सबसे पहला रन आखिर बना कैसे 
पहली गेंद डालने और उसका सामना करने का रिकॉर्ड जाहिर सी बात है एडिशन के पहले मैच में 2008 के दौरान बना। तब आरसीबी के प्रवीण कुमार ने पहली गेंद डाली थी जबकि उसका सामना करने वाले पहले बल्लेबाज थे कोलकाता नाइटराइडर्स के सौरव गांगुली। यह भी दिलचस्प है कि आईपीएल का पहला रन बैट से नहीं निकला था। बल्कि यह एक्स्ट्रा (लेग बाई) के रूप में आया था। 

#4. 20 ओवर में सेंचुरी तो बनाई, लेकिन ये चीज दिलचस्प 
ये रिकॉर्ड खराब तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन 20-20 फॉर्मेट के आईपीएल इतिहास में अबतक जितनी सेंचुरी लगी है उसमें सबसे धीमी सेंचुरी का रिकॉर्ड है। यह आरसीबी के बल्लेबाज मनीष पांडेय के नाम दर्ज है। मनीष पांडेय ने 67 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। 

#5. आईपीएल में कौन लुटाता है इतने रन 
ये रिकॉर्ड आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद सनराइजर्स के नाम दर्ज है। बासिल थंपी ने 2018 में अपने 4 ओवर के स्पेल में 70 रन लुटा दिए थे और दुखद यह भी कि उन्हें इतनी कीमत के बावजूद एक भी विकेट नहीं मिला। शायद ही कोई गेंदबाज ऐसे महंगे स्पेल को दोहराना चाहे। 

 

#6. एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड 
ये रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर केरल के खिलाफ 2011 में बना था जिसे शायद ही कोई गेंदबाज दोहराना चाहे। आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पी परमेश्वरन के एक ओवर में 37 रन ठोक डाले थे। गेल ने केकेआर के लिए 2010 में रवि बोपारा और 2012 में आरसीबी के लिए राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में 30 से ज्यादा रन ठोके। #7. अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज 
आईपीएल में अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा छ्क्का खाने का रिकॉर्ड विनय कुमार के नाम है दर्ज हैं। अंतिम ओवर में गेंदबाजी के दौरान विनय की गेंदों पर 20 छक्के पड़े। 

#8. ब्रावो चाहेंगे कोई और गेंदबाज बना ले ये रिकॉर्ड 
ड्वेन ब्रावो के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे वो शायद ही याद करते हों। आईपीएल के इतिहास में उनकी गेंदों पर 111 छक्के पड़े हैं। दूसरे नंबर पर प्रवीण कुमार हैं। 

#9. आईपीएल में किसी का नहीं निकला ऐसा जुलूस 
ये रिकॉर्ड 2017 में बना था जो आरसीबी के नाम दर्ज है। तब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की पूरी टीम का सिर्फ 49 रन पर ही जुलूस निकल गया था। आरसीबी के बल्लेबाज 132 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। उस मैच में दिग्गज बल्लेबाजों से लैस आरसीबी की टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया था। पूरी टीम 10 ओवर के अंदर ही आउट हो गई थी। 

 

#10. भज्जी भूलना चाहेंगे अपना कारनामा 
ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई बल्लेबाज नहीं बनाना चाहेगा। अच्छी बात ये है कि रिकॉर्ड किसी शुद्ध बल्लेबाज के नाम पर नहीं है बल्कि हरभजन सिंह (भज्जी) के खाते में है। भज्जी आईपीएल में 13 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए। वैसे भज्जी को बतौर ऑलराउंडर भी देखा जाता था। 

#11. भला कौन टीम करना चाहेगी ऐसा 
ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो डेक्कन चार्जर्स के नाम दर्ज है। रिकॉर्ड 2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में बना था। तब डेक्कन चार्जर्स ने कोलकाता के खिलाफ 28 रन एक्स्ट्रा के रूप में लुटा थे। 
 

Share this article
click me!