422.2 की स्ट्राइक रेट से लेकर डॉटबॉल तक, लाजवाब हैं RCB के ये 6 रिकॉर्ड; बस IPL जीतने का इंतजार

2008 से लेकर अबतक आरसीबी ने आईपीएल में 168 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 78 में जीत मिली है जबकि 95 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच तो ऐसे भी हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 1:43 PM IST / Updated: Aug 11 2020, 07:19 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 13वें एडिशन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इस बार टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। इस महीने के अंत तक सभी टीमें यूएई पहुंच जाएंगी। आईपीएल की 8 टीमों में आरसीबी भी एक मजबूत दावेदार है। टीम के कप्तान विराट कोहली और कई दिग्गज खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं। हालांकि तीन मौके मिलने के बावजूद अभी तक आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम को तीनों मौकों पर रनरअप के रूप में संतोष करना पड़ा। 

2008 से लेकर अबतक आरसीबी ने आईपीएल में 168 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 78 में जीत मिली है जबकि 95 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच तो ऐसे भी हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी का विनिंग रेट 46.4% है। भले ही आरसीबी ने अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है, मगर अब तक टीम के खाते में कई उल्लेखनीय और लाजवाब रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। आइए जानते हैं 6 रिकॉर्ड और आईपीएल में RCB की पूरी जर्नी। 

#1. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 
आईपीएल का ये ऐसा दिलचस्प रिकॉर्ड है सिर्फ आरसीबी के नाम है। टीम के ऑल राउंडर क्रिस मोरिस ने 2017 के एडिशन में 422.2 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। उन्होंने राइजिंग पुणे के खिलाफ 9 गेंदों में 38 रन कूट दिए थे। 

 

#2. सबसे बड़ी पार्टनरशिप 
आरसीबी के नाम आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने 229 रनों की साझेदारी की थी। तब दोनों बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा था। 

#3. बड़ी मार्जिन से जीत 
आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी मार्जिन से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ आरसीबी ने 248 रन बनाए थे। आरसीबी ने यह मैच 144 रनों से जीता था। 

#4. हाइएस्ट टीम टोटल 
आईपीएल में किसी भी टीम की ओर से सबसे ज्यादा टोटल स्कोर का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम पर दर्ज है। 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। ये अब तक का सबसे ज्यादा टीम टोटल है। 

 

#5. एक सीजन में 2,981 रन 
2016 के एडिशन में आरसीबी ने कुल 2,981 रन बनाए थे। इसमें दो हजार से ज्यादा रन सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने बनाए थे। विराट कोहली ने 973, एबी डिविलियर्स ने 697 और केएल राहुल ने 397 रन बनाए थे। 

#6. सबसे ज्यादा डॉट बॉल 
एक पारी में सबसे ज्यादा 18 डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम दर्ज है। ये रिकॉर्ड सबसे पहले डेल स्टेन ने बनाया बाद में यजुवेंद्र चहल ने भी इस रिकॉर्ड की बराबरी की। 

 

आरसीबी का 13 सीजन में परफॉर्मेंस 
#2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में आरसीबी नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी। टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली और 10 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2009 में टीम रनरअप थी। 9 मैच खेले और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2010 में सेमीफाइनल तक टीम पहुंची थी। 7 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2011 में रनरअप थी। 10 मैच जीते और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2012 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। 8 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2013 में भी प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई। 9 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2014 में भी प्ले ऑफ तक टीम का सफर नहीं जा पाया। सीजन में 5 मैच जीते और 9 में हारना पड़ा। 
#2015 में तीसरे नंबर पर थी। 8 मैच जीते और 6 में हारना पड़ा। 
#2016 में रनरअप थी। 9 मैच जीते और 7 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2017 में प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई टीम। 3 मैच जीते और 10 में हार का सामना करना पड़ा। 
#2018 में भी प्ले ऑफ से बाहर। 6 मैच जीते 8 में हार का सामना करना पड़ा। 

Share this article
click me!