
Junior Cricketer Abeer Nagpal. 13 साल की उम्र में जब कोई किशोर अपने करियर का ठीक से चयन तक नहीं कर पाता, उस उम्र में यह क्रिकेटर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं 13 वर्षीय जूनियर क्रिकेटर अबीर नागपाल की जिन्होंने 262 मैच खेले हैं और 10 हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने अभी तक 29 शतक ठोंके हैं जबकि अर्धशतकों की संख्या भी 50 के पार हो गई है। 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की तूती बोल रही है और जो भी इसके बारे में सुनता है तो वह सुनता ही रह जाता है।
अबीर नागपाल का करिश्मा
दिल्ली के वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने इस क्रिकेटर के बारे में ट्विट किया और लिखा- रिमेंबर द नेम यानि अबीर नागपाल का नाम याद रखिएगा। इस युवा बल्लेबाज को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। नागपाल को भारत का भविष्य बताया जा रहा है। जिस तरह से यह क्रिकेटर खेलता है, वह किसी मझे हुए खिलाड़ी की तरह मैच दर मैच परफार्मेंस कर रहा है। इससे साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी स्टार बनकर उभरेगा और भारतीय क्रिकेट पर छा जाएगा। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने जो रिकॉर्ड्स बनाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। इतनी कम उम्र में कोई ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में सोच भी नहीं सकता है।
अबीर के चमत्कारिक रिकॉर्ड्स
अबीर नागपाल के रिकॉर्ड्स को देखें तो इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक कुल 262 मैचों में 255 पारियां खेली हैं। इसमें 50 से ज्यादा की रन औसत के साथ नागपाल ने 10203 रन बनाए हैं। इस दौरान इस बल्लेबाज के बल्ले से कुल 29 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। नागपाल ने 179 छक्के और 1593 चौके जड़े हैं जबकि हाइएस्ट स्कोर 158 रनों का है। जूनियर क्रिकेट क्लब के टूर्नामेंट्स में अब तक 41 से ज्यादा बार 30 से अधिक रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को रन मशीन कहा जाने लगा है।
यह भी पढ़ें