13 साल की उम्र में 29 शतक जड़ने वाले इस क्रिकेटर का हल्लाबोल, इतने रन ठोंके कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया न सिर्फ अजीबोगरीब है बल्कि हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स (Amazing Records in Crickegt) भी बनते रहते हैं। ऐसा ही एक बल्लेबाज है जिसने मात्र 13 साल की उम्र में वह कर दिखाया जो बड़े-बड़े क्रिकेटर पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं।  
 

Junior Cricketer Abeer Nagpal. 13 साल की उम्र में जब कोई किशोर अपने करियर का ठीक से चयन तक नहीं कर पाता, उस उम्र में यह क्रिकेटर बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं 13 वर्षीय जूनियर क्रिकेटर अबीर नागपाल की जिन्होंने 262 मैच खेले हैं और 10 हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने अभी तक 29 शतक ठोंके हैं जबकि अर्धशतकों की संख्या भी 50 के पार हो गई है। 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की तूती बोल रही है और जो भी इसके बारे में सुनता है तो वह सुनता ही रह जाता है।

अबीर नागपाल का करिश्मा
दिल्ली के वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने इस क्रिकेटर के बारे में ट्विट किया और लिखा- रिमेंबर द नेम यानि अबीर नागपाल का नाम याद रखिएगा। इस युवा बल्लेबाज को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। नागपाल को भारत का भविष्य बताया जा रहा है। जिस तरह से यह क्रिकेटर खेलता है, वह किसी मझे हुए खिलाड़ी की तरह मैच दर मैच परफार्मेंस कर रहा है। इससे साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी स्टार बनकर उभरेगा और भारतीय क्रिकेट पर छा जाएगा। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने जो रिकॉर्ड्स बनाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। इतनी कम उम्र में कोई ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में सोच भी नहीं सकता है।

Latest Videos

अबीर के चमत्कारिक रिकॉर्ड्स
अबीर नागपाल के रिकॉर्ड्स को देखें तो इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक कुल 262 मैचों में 255 पारियां खेली हैं। इसमें 50 से ज्यादा की रन औसत के साथ नागपाल ने 10203 रन बनाए हैं। इस दौरान इस बल्लेबाज के बल्ले से कुल 29 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। नागपाल ने 179 छक्के और 1593 चौके जड़े हैं जबकि हाइएस्ट स्कोर 158 रनों का है। जूनियर क्रिकेट क्लब के टूर्नामेंट्स में अब तक 41 से ज्यादा बार 30 से अधिक रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को रन मशीन कहा जाने लगा है।

यह भी पढ़ें

India V/S Sri Lanka: 3 बड़े स्टार्स के बगैर उतरेगी टीम इंडिया, कैप्टन हार्दिक के लिए यह हो सकती है प्लेइंग XI
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts