सार

3 जनवरी से भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करेंगे। काफी समय के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम टॉप थ्री खिलाड़ियों के बगैर मैच खेलेगी।
 

India V/S Sri Lanka T20 Series. भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 यानि मंगलवार को खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। यह पहली बार होगा जब भारत की टीम पहली बार तीन बड़े खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरेगी। टीम में ओपनिंग कांबिनेशन भी इस बार बदला हुआ नजर आएगा और टीम का गेंदबाजी अटैक भी फ्रेश होगा।

इन 3 खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया 
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। इसकी वजह से टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं गेंदबाजी अटैक भी अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और हर्षल पटेल के हाथ में होगा। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी की कमाल हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं। वहीं टीम में सूर्यकुमार यादव को वाइस कैप्टन बनाया गया है।

इस तरह का होगा ओपनिंग पेयर
रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभवतः ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ निभाएंगे। दोनों बल्लेबाज आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर चुके हैं और माना जा रहा है कि यह भारतीय ओपनिंग जोड़ी भविष्य के लिए तैयार की जा रही है। टीम में तीसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को शामिल किया गया है और किसी मैच में वे भी टीम के ओपनिंग करते दिख सकते हैं। 

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 
भारतीय टीम में विराट कोहली नहीं हैं और नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव उनकी जगह उतर सकते हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन के बीच चौथे नंबर की बैटिंग के लिए होड़ मचेगी लेकिन यह तय माना जा रहा है कि संजू सैमसन के अनुभव को देखते हुए उन्हें नंबर 4 पर उतारा जाएगा। इसके बाद कप्तान और ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या बैटिंग करते दिखेंगे। हर्षल पटेल, दीपक हुडा, अक्षर पटेल और वाशिंगट सुंदर टीम में हरफनमौला की भूमिका निभा सकते हैं।

6 बॉलर्स के साथ टीम इंडिया 
कैप्टन हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ कुल 6 गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। इसमें अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक शामिल रहेंगे। इनके अलावा मुकेश कुमार और शिवम मावी भी टीम में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को भी टीम मैनेजमेंट परख सकता है। वहीं स्पिनर के तौर युजवेंद्र चहल और दीपक हुडा शामिल रहेंगे। जबकि चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में हार्दिक पंड्या खुद मौजूद रहेंगे।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दशुन शनाका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसील्वा, वनिंदु हसरंगा, असेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें

BCCI Review Meeting की 5 मुख्य बातें, जानें कैसे बदल जाएगा टीम इंडिया का फ्यूचर?