BCCI Review Meeting की 5 मुख्य बातें, जानें कैसे बदल जाएगा टीम इंडिया का फ्यूचर?
- FB
- TW
- Linkdin
वनडे वर्ल्ड कप के 20 संभावितों की लिस्ट
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान ही इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप के 20 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट भी फाइनल की गई है। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों पर निगरानी रखेगी और इन्हीं 20 प्लेयर्स में ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले अंतिम 15 खिलाड़ियों को फाइनल किया जाएगा। वे 15 प्लेयर ही टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन बनाएंगे जिन पर भारत को वनडे विश्व कप जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
यो-यो टेस्ट रिटर्न
बीसीसीआई की मानें तो यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन मानदंड का हिस्सा होंगे। खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय पूल के हिसाब से ही रोडमैप तैयार किया जाएगा। दरअसल यो-यो टेस्ट प्लेयर्स की फिटनेस को परखने का तरीका है जिसमें 20 मीटर की दूरी पर दो लाइन बनाई जाती है। खिलाड़ी को एक कोन से दूसरे कोन तक दौड़ना होता है और फिर वापस आना होतो है। इसके लिए टाइम फिक्स होता है जो प्लेयर्स के फिटनेस का मापदंड बनता है।
आईपीएल की भी होगी निगरानी
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में यह तक किया गया है कि फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी की जाएगी। कुछ मैचों के लिए खिलाड़ियों को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। बीसीसीआई ने कहा कि पुरूषों के एफटीपी और आईसीसी सीडब्ल्यूसी 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखा जाएगा। साथ ही एनसीए की भूमिका और बढ़ाई जाएगी।
उभरते खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों के चयन के लिए भी एक क्लीयर नोट तैयार किया गया है। राष्ट्रीय टीम में चयनित होने के लिए प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही नेशनल क्रिकेट अकादमी की यह जिम्मेदारी होगी की वे खिलाड़ियों की फिटनेस पर बारीकी से काम करें और उनके कार्य प्रबंधन को बेहतर तरीके से मैनेज करें ताकि चोटिल प्लेयर्स की जगह खेलने वाले खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके।
फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा
माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार का खामियाजा हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को भुगतना पड़ेगा लेकिन रिव्यू मीटिंग में इस तरह के किसी बदलाव पर चर्चा नहीं की गई। इसलिए यह तय हो गया है कि कोच के साथ ही कोचिंग स्टाफ, वनडे कप्तान और टेस्ट कप्तान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।