कनिका कपूर के कारण 15 क्रिकेट खिलाड़ियों को हो सकता था कोरोना, रिपोर्ट आने के बाद सब ने ली राहत की सांस

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कारण साउथ अफ्रीका के 15 खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण का खतरा बन गया था। कनिका लखनऊ में उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था।

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कारण साउथ अफ्रीका के 15 खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण का खतरा बन गया था। कनिका लखनऊ में उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था। उन्होंने यहां रात में डिनर भी किया था। इसके बाद घर लौटने पर सभी खिलाड़ियों ने 14 दिन के लिए खुद के सभी से अलग कर लिया था। साउथ अफ्रीका की सरकार ने सावधानी दिखाते हुए इन सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी कराया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।   

लखनऊ वनडे के लिए इस होटल में पहुंचे थे खिलाड़ी

Latest Videos

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धुलने के बाद दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें लखनऊ पहुंची थी। यहां 14 से 16 मार्च के बीच कनिका कपूर उसी होटल में थी, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रुके हुए थे। इस दौरान कनिका की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों में संक्रमण फैलने की आशंका थी, हालांकि इस दौरान किसी भी खिलाड़ी को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ और अब अफ्रीका की पूरी टीम सुरक्षित है। इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भारत ने भी राहत की सांस ली है। 

घर जाकर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन हुए थे सभी खिलाड़ी
 साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने घर पहुंचकर खुद को 14 दिनों के लिए सभी से अलग कर लिया था। इन खिलाड़ियों की सतर्कता की वजह से साउथ अफ्रीका में कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका कम हो गई थी और अब रिपोर्ट आने के बाद ये खिलाड़ी अपने परिवार के लोगों के साथ समय बिता सकते हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की गई है। अगले 2 हफ्ते तक यहां लॉकडाउन जारी रहेगा।

भारत और अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर फैसला किया है कि हालात सामान्य होने के बाद यह वनडे सीरीज फिर से खेली जाएगी। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और बाकी के दोनों मैच रद्द होने की वजह से अफ्रीकी टीम बिना कोई गेंद खेले भारत से वापस लौट गई थी। घर लौटने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित है। चोटिल खिलाड़ियों के लिए चोट से उबरने का अच्छा मौका है, पर बाकी खिलाड़ियों के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखना भी जरूरी है। इसी वजह से साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों से घर में रहते हुए ही फिटनेस बनाए रखने को कहा है। कोच और सपोर्टिंग स्टाफ इस मामले में खिलाड़ियों को गाइड करते रहेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !