Under-19 Cricket team: भारत ने एशिया कप और तैयारी कैंप के लिए U-19 टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Published : Dec 10, 2021, 10:01 AM IST
Under-19 Cricket team: भारत ने एशिया कप और तैयारी कैंप के लिए U-19 टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

सार

23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले आगामी ACC अंडर-19 एशिया कप के लिए अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 20 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में अबूधाबी टी10 क्रिकेट लीग के समापन के बाद यूएई में 23 दिसंबर से ACC अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का आगाज होने वाला है। इसके लिए शुक्रवार को भारतीय जूनियर चयन समिति ने 20 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम (Indian U19 squad) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने एसीसी आयोजन से पहले 11-19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है। वहीं, वेस्टइंडीज में जनवरी-फरवरी 2022 में खेले जाने वाले ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के हिसाब से ये प्रैक्टिस कैंप और एशिया कप  बहुत अहम होने वाला है, क्योंकि कहा जा रहा है कि एशिया कप में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जाएगी। बता दें कि पिछले विश्व कप में भारत को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मैच बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था, ट्रॉफी पर बांग्लादेश ने कब्जा किया था।

ACC अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम
हरनूर सिंह पन्नी, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल्ल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, और वासु वत्स (फिटनेस टेस्ट पास करने बाद)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी
बीसीसीआई में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर आयुष सिंह ठाकुर, उदय साहारन, शाश्वत डंगवाल, दानुश गोडा और पीएम सिंह राठौर टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी एनसीए में तैयारी शिविर में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- BCCI ने Virat Kohli को कप्तानी पद छोड़ने 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम, जवाब नहीं आने पर लिया ये फैसला

Women Cricekt: महिला विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया है: पूनम राउत
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत