भारत दौरे में सख्ती से प्रोटोकाल का पालन करेगी अफ्रीकी टीम, कोरोना वायरस के चलते हाथ मिलाने से बचेंगे खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 10:29 AM IST

नई दिल्ली. दक्षिण अफीका को कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आये है और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी।

बाउचर ने यहां से रवाना होने से पहले कहा, ‘‘ जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे।’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है यह खिलाड़ियों के सम्मान के बारे में ना कि कुछ फैलाने के लिए।’’

Latest Videos

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी है और अगर स्वास्थ्य से जुडी चिंता हुई तो हम उन्हे सूचित करेंगे और जो निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे। अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts