भारत दौरे में सख्ती से प्रोटोकाल का पालन करेगी अफ्रीकी टीम, कोरोना वायरस के चलते हाथ मिलाने से बचेंगे खिलाड़ी

Published : Mar 09, 2020, 03:59 PM IST
भारत दौरे में सख्ती से प्रोटोकाल का पालन करेगी अफ्रीकी टीम, कोरोना वायरस के चलते हाथ मिलाने से बचेंगे खिलाड़ी

सार

दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी।

नई दिल्ली. दक्षिण अफीका को कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आये है और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। बाउचर ने कहा कि टीम ‘कड़ाई से’ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी।

बाउचर ने यहां से रवाना होने से पहले कहा, ‘‘ जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे।’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है यह खिलाड़ियों के सम्मान के बारे में ना कि कुछ फैलाने के लिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी है और अगर स्वास्थ्य से जुडी चिंता हुई तो हम उन्हे सूचित करेंगे और जो निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे। अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव
IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग