COVID-19: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 वनडे मैच स्थगित

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के बीच खेले जाने वाले 2 वनडे मैचों के रद्द कर दिया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) का प्रकोप एक बार फिर से पैर पसार रहा है। कोरोना के अफ्रीकन वैरिएंट ऑमिक्रॉन (African Variant Omicron) ने तो चिंता और बढ़ा दी है। इस वैरिएंट के मुख्य केंद्र अफ्रीकी देश ही हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) के बीच खेले जाने वाले 2 वनडे मैचों के रद्द कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्डों ने आपसी सहमति से दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन में वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला गया था। हालांकि इस मैच को भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 28 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाना था, जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है। अब दोनों बोर्ड 2023 में एकदिवसीय लीग के पूरा होने से पहले दूसरा और तीसरा वनडे मैचों को कराने पर विचार कर रहे हैं। 

Latest Videos

कई देशों में साउथ अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर लगाया बैन: 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और नए वेरिएंट की भयावहता को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका, युनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ सहित दुनियाभर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक कब तक रहेगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ फोलेत्सी मोसेकी ने दौरे को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निराश हैं, लेकिन सभी आने वाली टीमों की सुरक्षा सर्वोपरि है। खिलाड़ियों की मानसिक भलाई सीएसए की सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर है और हम इसका सम्मान करते हैं।" नीदरलैंड बोर्ड के प्रमुख ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को इस स्थिति को समझने और मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। 

यह भी पढ़ें: 

T-10 League 2021: क्रिकेट के मैदान पर Sunny Leone का धमाल, पति संग अपनी टीम को चीयर करने पहुंची UAE

India vs South Africa: Omicron वैरिएंट के बीच अधर में लटका भारत को अफ्रीका दौरा ! BCCI को मंजूरी का इंतजार

IND vs NZ 1st Test Day 3: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के खास पल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts