पूर्व इंटरनेशनल अंपायर स्टीव बकनर ने सचिन की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके पास क्रिकेट बुक के हर एक शॉट थे। मगर ब्रायन लारा अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में स्टीव बकनर जाने-माने अंपायर हैं। लेकिन कुछ मौकों पर उनके फैसलों को लेकर सवाल उठे। अब सालों बाद ऐसे ही दो फैसलों पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया। सचिन की तारीफ की मगर ब्रायन लारा को उस दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बकनर के गलत फैसले का शिकार बने थे।
रिटायरमेंट के 11 साल बाद एक रेडियो प्रोग्राम में बकनर ने सचिन को गलत आउट देने के फैसले को इंसानी गलती बताया। उन्होंने 2003 और 2005 के मैच में सचिन के खिलाफ गलत फैसला दिया था। बकनर ने कहा, "2003 में मैंने उन्हें (सचिन) एलबीडब्ल्यू आउट दिया था। हकीकत में गेंद विकेट से ऊपर थी। 2005 में भी मैंने ईडेन गार्डन में विकेट के पीछे आउट दिया था, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क ही नहीं हुआ था।"
सचिन की तारीफ, पर लारा को माना सर्वश्रेष्ठ
भारत-पाकिस्तान के मैच में ईडन गार्डन की गलती को लेकर बकनर ने कहा, "भारत में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान दर्शकों का शोर इतना ज्यादा होता है कि आपको कुछ नहीं सुनाई देता। वे मेरी गलतियां थीं। मैं दुखी था। गलतियों को स्वीकार करना जीवन का हिस्सा है।" बकनर ने सचिन की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके पास क्रिकेट बुक के हर एक शॉट थे। मगर ब्रायन लारा अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
अच्छी लय में बैटिंग कर रहे थे सचिन
ईडन गार्डन के मैच में आउट दिए जाने से पहले सचिन बहुत अच्छी लय में बैटिंग कर रहे थे। पहली पारी में हाफ सेंचुरी लगाने के बाद वो दूसरी पारी में भी 52 रन पर खेल रहे थे। लेकिन तभी अब्दुल रज्जाक की गेंद पर हुई अपील के बाद बकनर ने उन्हें आउट दे दिया था। सचिन इस मैच से पहले तक 34 शतक लगा चुके थे।
जमैका में जन्में स्टीव बकनर अब न्यूयॉर्क में रहते हैं। बकनर ने करियर में 128 टेस्ट और 181 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की। उन्होंने 1992 से लगातार पांच विशकप फाइनल मैचों में अंपायरिंग भी की है।