हार्दिक के बाद इस गेंदबाज ने भी लंदन में कराई सर्जरी, अब मजबूरन रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे NCA

चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया और अब स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है ।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 10:04 AM IST

नई दिल्ली. चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया और अब स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है । समझा जाता है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान लौटेंगे जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलेंगे।

बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा "तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ जनवरी को लंदन गए थे जहां 11 जनवरी को उनका खेल हर्निया का आपरेशन हुआ । टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार उनके साथ थे। भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे।"

Latest Videos

NCA पर उठ रहे सवाल 
उन्हें आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिये टी20 टीम में नहीं चुना गया । पिछले साल भुवनेश्वर ने 33 वनडे में 33 विकेट और 17 टी20 में 18 विकेट लिये थे । पिछली चोट से भुवनेश्वर की रिकवरी को लेकर एनसीए की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे । उनके फिर चोटिल होने के बाद सवाल उठने लाजिम है कि शीर्ष खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन के लिये एनसीए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है या नहीं।

रिहैबिलिटेशन के लिए जरूरी है NCA जाना 
हाल ही में एनसीए फिर सुर्खियों में था जब उसने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट का अनुरोध यह कहकर खारिज कर दिया था कि उन्होंने बेंगलुरू स्थित एनसीए की बजाय निजी ट्रेनर के पास रिहैबिलिटेशन कराया है । इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली को कहना पड़ा था कि भारत का हर क्रिकेटर रिहैबिलिटेशन के लिये एनसीए जायेगा । उन्होंने एनसीए का बुनियादी ढांचा और प्रशासन सुधारने की भी बात कही थी । इस समय भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एनसीए प्रमुख हैं ।

पृथ्वी शॉ फिट, न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना 
इस बीच बीसीसीआई ने कहा कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव कंधे की चोट से उबरने के बाद भारत ए टीम से जुड़ने न्यूजीलैंड रवाना हो गए । भारत ए टीम को 22 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे पर तीन वनडे और दो अनधिकृत टेस्ट खेलने हैं ।भारत की सीनियर टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती