क्रिकेट में हुई कोरोना के एंट्री, सचिन के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुए संक्रमित

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे युसूफ पठान भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी। हालांकि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर हैं और कोरोना के माइल्ड लक्षण उनमें हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद टीम के ऑलराउंडर रहे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोविड पॉजिटिव पाए गए है। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले सचिन भी शनिवार को ही कोरोना संक्रमित (Positive For Coronavirus) पाए गए थे। हालांकि दोनों की हालत फिलहाल स्थिर हैं और कोरोना के माइल्ड लक्षण उनमें हैं। हाल ही में सचिन और युसूफ एक साथ रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था।

युसूफ पठान ने ट्वीट कर कहा कि  'मैं हल्के लक्षण के बाद चेक कराने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। मैंने खुद को अपने होम क्वारंटीन किया है और जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि जो भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं।'

सचिन तेंदुलकर भी हुए हैं संक्रमित
शनिवार को सुबह सचिन तेंदुलकर ने खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी और लिखा था कि  "मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं और कोविड से बचने के लिए जरुरी सावधानियां बरत रहा हूं। हालांकि, मैं हल्के लक्षणों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर के अन्य सदस्य नेगेटिव आए है। सचिन ने कहा, मैंने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। ट्वीट में उन्होंने हेल्थकेयर प्रोफेशन को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा
सचिन और युसूफ के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलने वाली सभी खिलाड़ियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने कई दिनों तक अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया थी। इसके अलावा भी कई खिलाड़ी उनके साथ रहे थे। वहां से आने के एक हफ्ते के अंदर ही दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अन्य खिलाड़ी भी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल