
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय मूल के गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) में नहीं चुने जाने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मुझे टीम में शामिल न करना मेरे लिए निराशाजनक है, मैं फिर से टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"
भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में दस विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड की नीतियों से नाराज हैं। तीन सप्ताह पूर्व ही शानदार प्रदर्शन करने वाले एजाज को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होनी है। गुरुवार को इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई। टीम में एजाज पटेल का नाम नहीं था।
न्यूजीलैंड में होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए एजाज पटेल को टीम में न शामिल करने से बोर्ड और चयनकर्ताओं की नीतियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले के खिलाफ कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है। हालांकि चारों तरफ से आलोचना झेलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सफाई देते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियों की वजह से एजाज को टीम में शामिल नहीं किया गया।
भारत के खिलाफ पटेल ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन
एजाज पटेल के लिए भारत दौरा हमेशा के लिए यादगार बन गया। मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया था। वे टेस्ट क्रिकेट किसी एक पारी के दौरान सभी 10 विकेट लेने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के तीसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने 47.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 12 ओवर मेडन भी फेंके थे।
एजाज से पहले इन्होंने किया ये कारनामा:
एजाज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर (Jim Laker) ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए थे। उसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच 74 रन देकर पूरी टीम को आउट किया था। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीनों गेंदबाज स्पिनर ही रहे।
मुंबई से जुड़ी हैं एजाज की जड़ें:
एक ही पारी में सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने वाले एजाज पटेल के मुंबई से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म मुंबई में ही 21 अक्टूबर, 1988 को हुआ था। जब वे केवल 8 साल के थे तो उनका परिवार भारत से न्यूजीलैंड जाकर बस गया। क्रिकेट के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा। न्यूजीलैंड में वे काफी सालों से क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे संयोगवश क्रिकेटर बन गए। मैच से पहले उन्होंने कहा था कि वे खुद को काफी खुशकिस्मत मानते हैं कि वे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ खेलना भी उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें:
U19 Asia Cup: भारत की धाकड़ शुरुआत, हरनूर सिंह के शतक के चलते भारत ने यूएई को 154 रन से रौंदा
Ashwin पर बोले Ravi Shastri: मेरे बयान से ठेस पहुंची तो यह खुशी की बात, मेरा काम मक्खन लगाना नहीं