Jaaved Jaaferi की बेटी संग ब्राउन मुंडे पर डांस करती नजर आई Sachin Tendulkar की लाडली सारा, वीडियो हुआ वायरल

Published : Dec 24, 2021, 10:16 AM IST
Jaaved Jaaferi की बेटी संग ब्राउन मुंडे पर डांस करती नजर आई Sachin Tendulkar की लाडली सारा, वीडियो हुआ वायरल

सार

मुंबई के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक वीडियो YouTube पर पोस्ट किया गया है और इसमें सारा तेंदुलकर और अलाविया ब्राउन मुंडे (Brown Munde) पर नाचते देखा जा रहा है।  

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया फोटोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में कैनेडियन पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों (Rapper and singer AP Dhillon) के कॉन्सर्ट में इंजॉय करती नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) की बेटी अलाविया जाफरी (Alaviaa Jaaferi) भी नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं, स्टार किड्स का ये धांसू वीडियो...

सारा तेंदुलकर एपी ढिल्लों की बहुत बड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में सिंगर के मुंबई कॉन्सर्ट में शिरकत की। जिसका एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया। अबतक 2.5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इस वीडियो में सारा और अलाविया गायक के लाइव कॉन्सर्ट में 'ब्राउन मुंडे' पर थिरकती नजर आ रही हैं। सारा काले रंग की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि अलाविया ने सफेद रंग की स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

हाल ही में सारा अपनी छुट्टियां गोवा में बिता रही हैं, जहां वह अपनी क्लोज फ्रेंड की शादी में शामिल होने आई हैं। वह अपने गोवा वैकेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। सारा ने अपनी एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हंस रही हूं क्योंकि मैंने सलाद की ड्रेसिंग देखी है।'

बता दें कि सारा ने हाल ही में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है। पिछले महीने उन्होंने एक फेमस कपड़ों के ब्रांड ajioluxe के लिए मॉडलिंग की थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। कहा जाता है कि सारा बचपन से ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से कर दी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: धोनी नहीं होंगे साथ लेकिन फिर भी होगी उनकी चर्चा, ऋषभ पंत तोड़ सतके हैं उनका ये खास रिकॉर्ड

IND vs SA: कमबैक को तैयार है कोहली की सेना का ये खिलाड़ी, वीडियो शेयर कर दिया स्ट्रॉग मैसेज
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड