Team Announced: रोहित शर्मा होंगे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान, खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 दिग्गजों पर गिरी गाज

विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान (Test Captain) होंगे। भारत की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को रोहित को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 11:21 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 05:38 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान (Test Captain) होंगे। भारत की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को रोहित को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। 

बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा के पास पहले से ही वनडे और टी 20 टीम की कमान है। अब वे खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को भारत टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे-पुजारा की छुट्टी 

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम के दो सीनियर बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी बाहर कर दिया गया है। केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में साहा की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है। टेस्ट टीम में बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। टी 20 टीम में संजू सैमसन और आवेश खान को शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें: अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह

भारतीय टेस्ट और टी 20 टीम इस प्रकार है- 

टी 20 टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान।

टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भारत, आर. अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने

T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे

IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात

Read more Articles on
Share this article
click me!