रायडू ने कहा क्रिकेट को अलविदा , सभी फॅार्मेट से किया संन्यास का ऐलान

33 साल के अंबाती रायडू ने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं।

नई दिल्ली. भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 33 साल के अंबाती रायडू ने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि संन्यास की जल्द घोषणा कर के रायडू ने सबको चौंका दिया है। 

बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने रायडू के संन्यास की जानकारी मीडिया को दी है। बीसीसीआई को उनका मेल मिला है। जोहरी ने जानकारी दी, रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया,  और वह फिलहाल एक साल और आईपीएल खेलेंगे। 

Latest Videos

रायडू को वर्ल्डकप में भेजी गई 15 लोगों को टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसपर काफी चर्चाएं भी हुईं थी। शिखर धवन और विजय शंकर के वर्ल्डकप से बाहर होने के बावजूद रायडू को जगह नहीं दी गई। उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली थी। वहीं शंकर को टीम लिए जाने के बाद बीसीसीआई ने तर्क दिया था, शंकर को तीनों फॉर्मेट के परफोर्मेंस की वजह से लिया गया था। जिसपर रायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, उन्होंने वर्ल्डकप देखने के लिए 3 डी ग्लास ऑर्डर किए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...