Andrew Symonds:बेटी के बर्थडे से तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गए एंड्रयू साइमंड्स, बीवी-बच्चों से रह रहे थे अलग

Published : May 17, 2022, 08:06 PM IST
Andrew Symonds:बेटी के बर्थडे से तीन दिन पहले दुनिया छोड़ गए एंड्रयू साइमंड्स, बीवी-बच्चों से रह रहे थे अलग

सार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंडस का 15 मई को एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। 46 साल के साइमंड्स अपने परिवार में पत्नी लौरा के अलावा दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी बेटी का 18 मई को जन्मदिन है। 

Andrew Symonds: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ीर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का रविवार 15 मई को निधन हो गया। वे 46 साल के थे। दरअसल, एंड्रयू साइमंड्स रविवार रात को खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए कहीं जा रहे थे, इसी दौरान क्वींसलैंड प्रांत के टाउन्सविले शहर में उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल साइमंड्स की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। साइमंड्स के दोस्त और क्रिकेटर जिमी मेहर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि तीन दिन बाद साइमंड्स की बेटी का जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए। 

पहली बार बेटी के बर्थडे पर नहीं होंगे साइमंड्स : 
जिमी मेहर के मुताबिक, एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की अचानक हुई मौत से उनकी फैमिली में मातम छाया हुआ है। एंड्रयू की मौत के तीन दिन बाद यानी 18 मई को उनकी बेटी क्लोए का बर्थडे है। उनकी बेटी 10 साल की हो गई है। जिमी के मुताबिक, क्लोए के इस जन्मदिन पर पहली बार उनके पापा नहीं होंगे। बता दें कि साइमंड्स की फैमिली में उनकी पत्नी और बेटी के अलावा एक बेटा बिली साइमंड्स भी है। 

बीवी-बच्चों से अलग रह रहे थे साइमंड्स :
वहीं, जिमी मेहर ने बताया कि पिछले कुछ साल से एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अपनी पत्नी लौरा से अलग रह रहे थे। हालांकि, दोनों का तलाक नहीं हुआ था और वो अक्सर अपने बीवी-बच्चों से मिलने जाते रहते थे। उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रह रही थीं, जबकि एंड्रयू अकेले ही टाउन्सविले में रहते थे। पति की मौत की खबर सुनते ही लौरा बच्चों के साथ टाउन्सविले पहुंच गई थीं। 

एंड्रयू साइमंड्स ने अक्षय कुमार संग इस फिल्म में किया काम, क्या आप कर पाए नोटिस

साइमंड्स ने 24 साल पहले खेला था पहला वनडे मैच : 
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 1998 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे मैचों में उनका एवरेज स्ट्राइक रेट 90 रन था। वनडे मैचों में शानदार खेल की बदौलत उन्हें 2004 में टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। साइमंड्स ने अपना पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला था। साइमंड्स का बेस्ट वनडे स्कोर 156 रन है, जो उन्होंने 7 दिसंबर, 2005 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाया था। वहीं टेस्ट मैच में उनका सबसे अच्छा स्कोर 162 रन नॉटआउट है, जो उन्होंने 3 जनवरी, 2008 को भारत के खिलाफ बनाया था। 

ये भी पढ़ें : 
Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं, एक्सीडेंट में गई इन 5 क्रिकेटर्स की भी जान
कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात