Women’s T20 Challenge: बीसीसीआई ने की महिला टी20 चैलेंज टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को सौंपी कई कमान

Women’s T20 Challenge 2022: सोमवार को बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसके 4 मैच 23 मई से 28 मई तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 9:50 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2022) के लिए टीम की घोषणा कर दी। इसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को क्रमशः सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। वहीं, दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को इस सीरीज से आराम दिया गया है। ये सीरीज 23 मई से 28 मई तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आइए आपको बताते हैं, कैसी होगी सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी की टीम...

सुपरनोवा: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मल्लिक, एसबी पोखरकर।

वेग: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

मैच शेड्यूल
पहला मैच, 23 मई 2022- ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज, शाम 7.30 बजे
दूसरा मैच, 24 मई 2022- सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी दोपहर 3:30 तीसरा मैच, 26 मई 2022- वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स, शाम 7:30 
फाइनल मैचः 28 मई शाम 7:30 बजे


ये भी पढ़ें :भारत ने जीता Thomas Cup: एशियानेट न्यूज से मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा- यह क्रिकेट विश्व कप जीतने जैसा
Thomas Cup: भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पहली बार थॉमस कप किया अपने नाम

Share this article
click me!