IPL 2020 : इकलौते भारतीय हेड कोच बने कुंबले, किंग्स इलेवन पंजाब को सिखाएंगे जीतने की टेक्निक

किंग्स इलेवन पंजाब कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाया है और कुंबले खिताब का सूखा खत्म करने के उद्देश्य से टीम से जुड़े हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 2:45 PM IST

नई दिल्ली: दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि उनके लिए कोचिंग के पिछले अनुभवों की सबसे बड़ी सीख खिलाड़ियों पर से दबाव कम करना और उन्हें सहज रखने में मदद करना थी। कुंबले ने चैंपियन्स ट्राफी 2017 के फाइनल के बाद कप्तान विराट कोहली के साथ ‘अस्थिर संबंधों’ के कारण भारतीय कोच पद से त्यागपत्र दे दिया था। हालांकि टीम ने उनके रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

किंग्स इलेवन पंजाब को गाईड करेंगे कुंबले

Latest Videos

48 वर्षीय पूर्व कप्तान फिर से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस बार वह आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से क्रिकेट संचालन निदेशक के रूप में जुड़े हैं। बता दें कि, वह इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं। कुंबले ने कहा, ‘‘आरसीबी के साथ हम खिताब नहीं जीत पाए लेकिन दो अवसरों पर हम खिताब के करीब पहुंचे थे। मुंबई के साथ मैं जो तीन वर्ष रहा उनमें हमें सफलताएं मिली। यह अनुभव शानदार रहा। इससे निश्चित तौर पर कोच के रूप में मदद मिलती है।’’

टीम पर नहीं बनाना चाहिए दबाव- अनिल कुंबले

कुंबले ने बताया , ‘‘आखिर में यह सब क्रिकेट खेल को लेकर है। अगर आप इसका इस तरह से सरलीकरण कर देते हैं तो काम आसान हो जाता है। जिस क्षण आप परिणाम, जीत, ट्राफी को महत्व देना शुरू करते तो आप खिलाड़ियों पर अधिक दबाव बना देते हो। इसलिए मैंने यह सीख ली कि दबाव मुक्त रहो और खिलाड़ियों को सहज रखने में मदद करो। जब वे सहज होकर खेलते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ’’ किंग्स इलेवन पंजाब कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाया है और कुंबले खिताब का सूखा खत्म करने के उद्देश्य से टीम से जुड़े हैं। वह टीम में अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को रखना चाहते हैं।

IPL की तैयारी पर है ध्यान

अनिल कुंबले ने कहा, ‘‘आप पिछले अनुभवों से सीखते हो जो एक खिलाड़ी और कोच के रूप में आपके पास होता है। आईपीएल ‘रोलरकॉस्टर’ की तरह है। आपको संयम रखने की जरूरत होती है और फिर अपने खिलाड़ियों का साथ देना होता है। ’’ किंग्स इलेवन पंजाब ने हाल में रविचंद्रन अश्विन को टीम से जोड़े रखने का फैसला किया लेकिन कुंबले ने कहा कि यह अभी तय नहीं है कि यह आफ स्पिनर फिर से कप्तान बनेगा या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी फैसला नहीं किया है। कुछ फैसले करने जरूरी होते हैं लेकिन अभी हमें इस पर निर्णय लेने की जरूरत नहीं है। आईपीएल अभी पांच महीने बाद होना है। अभी नीलामी होगी और हम वहां से अपनी टीम तैयार करना शुरू करेंगे। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला