सहवाग की एक और भविष्यवाणी हुई सच, गांगुली और वार्नर को लेकर कही थी यह बात

 भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की और और भविष्यवाणी सच साबित हुई है। सहवाग ने IPL में वार्नर से कहा था कि वो T-20 की तुलना में टेस्ट में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद खुद वार्नर ने इस बात का खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 1:04 PM IST

नई दिल्ली. भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की और और भविष्यवाणी सच साबित हुई है। सहवाग ने IPL में वार्नर से कहा था कि वो T-20 की तुलना में टेस्ट में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद खुद वार्नर ने इस बात का खुलासा किया है। वार्नर से पहले सहवाग ने सौरव गांगुली को लेकर भविष्यवणी की थी। सहवाग की यह भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी और गांगुली BCCI के अध्यक्ष बने हैं। वार्नर सहवाग की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मैने उस समय ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेले थे, पर सहवाग को मेरी बल्लेबाजी देखने के बाद मुझ पर भरोसा हो गया था। 

वार्नर के इस बयान के बाद ज्योतिष विज्ञान के मामले में सहवाग का रिकॉर्ड और भी बेहतर हो गया है। हालांकि सहवाग ने गांगुली के ICC प्रेसिडेंट बनने की बात भी कही थी। अभी भी सहवाग का कहना है कि गांगुली एक दिन ICC के अध्यक्ष पद पर जरूर पहुंचेंगे। सहवाग के अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का भी एक ट्वीट वायरल हुआ था। आकाश चोपड़ा ने 10 साल पहले दीपक चाहर को लेकर भविष्यवाणई कर दी थी और चाहर के हैट्रिक लेने के बाद उनका यह ट्वीट वायरल हुआ था। क्रिकेट फैंस ने कहा था कि आकाशवाणी सच साबित हुई है। 

Latest Videos

वार्नर ने सहवाग के साथ बातचीत को याद करते हुए बताया "आईपीएल के दौरान मैं वीरेंद्र सहवाग से मिला, उन्होंने कहा कि मैं टी20 से अच्छा टेस्ट बल्लेबाज बनूंगा। मैंने उनसे कहा कि आपको पता है आप क्या कह रहे हैं, मैंने तो ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेले। तब उन्होंने मुझे बताया कि स्लिप, गली, कवर्स ओपन रहते हुए मैं बड़ा शॉट खेल सकता हूं और टिका रह सकता हूं। उनसे बात करते हुए मुझे यह सब बहुत आसान लग रहा था। उनकी यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रही।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट