अनुष्का शर्मा ने एक्सेप्ट किया विराट कोहली का चैलेंज, देखें मजेदार वीडियो किसे मिली जीत

अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्सन में लिखा-  टकाटक करते हुए मुझे बहुत मजा आया। विराट कोहली के साथ बैट बैलेंस (#batbalance) चैलेंज। आप लोग भी बैट बैलेंस चैलेंज लेकर अपनी स्किल्स हमें दिखा सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क.  अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील रीमिक्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली अपनी उंगलियों पर बल्ले को बैलेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली इस वीडियो में फैंस के ऐसा करने का चैलेंज दे रहे हैं। विराट के चैलेंज को अनुष्का शर्मा ने एक्सेप्ट किया और बल्ले को बैलेंस करते का वीडियो शेयर किया। 

 

Latest Videos


अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्सन में लिखा-  टकाटक करते हुए मुझे बहुत मजा आया। विराट कोहली के साथ बैट बैलेंस (#batbalance) चैलेंज। आप लोग भी बैट बैलेंस चैलेंज लेकर अपनी स्किल्स हमें दिखा सकते हैं। वहीं, इस वीडियो में विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं "चलो अब तुम्हारी बारी तुम भी ये करके दिखाओ (अब इसे करने की आपकी बारी है)। वीडियो में विराट को सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहने देखा जा सकता है जबकि अनुष्का ने फ्रंट नॉट टॉप पहना है जिसमें पेपरबैक जींस के साथ striped पैटर्न है।

 

 

फैंस द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए दोनों की तारीफ की है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बेस्ट कपल' और उसके बाद फायर इमोजी।  हाल ही में कपल की अनदेखी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। तस्वीरें जहीर खान और सागरिका घाटे की शादी की थीं। इसके अलावा, अनुष्का शर्मा ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें उन्होंने अपने maternity clothes ऑनलाइन बिक्री पर रखे हैं। उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर करके उन्होंने maternity clothes ऑनलाइन बिक्री की पूरी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें-  सामने आया Yuzvendra Chahal की वाइफ का Hidden Talent, डांस ही नहीं सुरों की भी पक्की है Dhanashree Verma
 

अनुष्का और विराट इस समय इंग्लैंड टूर पर हैं। न्यूजीलेंड के हाथों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद अब टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। दोनों को जनवरी 2021 में एक बेटी हुई थी जिसका नाम वामिका है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत