सटीक लगा 'अर्जुन' का निशाना, आईपीएल नीलामी से पहले जूनियर तेंदुलकर ने दिखाया अपना दम

MIG क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अर्जुन एक बार फिर बल्ले से कमाल करके दिखाया और 23 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं। बता दें कि इससे पहले इसी टूर्नामेंट के एक मैच में वह 31 गेंदों पर 77 रन नाबाद बना चुके हैं और 3 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 73 वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार पारी से सबको हैरान कर दिया है। MIG क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए, अर्जुन एक बार फिर बल्ले से कमाल करके दिखाया और 23 गेंदों पर 47 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 5 छक्के मारे। बता दें कि इससे पहले इसी टूर्नामेंट के एक मैच में वह 31 गेंदों पर 77 रन नाबाद बना चुके हैं और 3 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि इस बार वह गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, उन्होंने 9 ओवर में 9.22 की इकॉनमी रेट से 83 रन दिए। उनकी टीम पारसी जिमखाना से ये मैच हार भी गई। 

IPL में हो सकती है जगह पक्की
आईपीएल ऑक्शन से पहले अर्जुन की इस तरह की परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है। इस बार भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी 20 लाख की बेस प्राइस के साथ आईपीएल के ऑक्शन में आया हैं। बैक-टू-बैक बल्ले से उनकी धुआंधार परफॉर्मेंस उन्हें आईपीएल में जगह दिला सकती है। ऑक्शन से पहले क्लब क्रिकेट में जूनियर तेंदुलकर ने जो कमाल कर दिखाया है उससे वह कई लोगों की नजर में आ गए हैं। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2021 के लिए वह किस टीम में जगह बना पाते हैं।

Latest Videos

सीनियर क्रिकेट में अर्जुन का प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से सीनियर लेवल क्रिकेट शुरुआत की है। हालांकि टूर्नामेंट में उनकी परफॉर्मेंस इतनी खास नहीं थी, उन्होंने कई मैचों में केवल 2 विकेट लिए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी टीम में सिलेक्ट होने के लिए काफी मेहनत की थी। इसके बाद पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में उन्होंने अपना दमखम दिखाया और 2 मैचों में शानदारी पारी खेली। आईपीएल2020 में भी उनको बतौर नेट्स गेंदबाज मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय