धोनी की जगह इस खिलाड़ी को मिला था क्रिकेट खेलने का मौका, संन्यास लेते वक्त छलके आंसू

Published : Feb 16, 2021, 08:19 AM IST
धोनी की जगह इस खिलाड़ी को मिला था क्रिकेट खेलने का मौका, संन्यास लेते वक्त छलके आंसू

सार

भारतीय खिलाड़ी नमन ओझा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट छोड़ने के फैसले के वक्त वह इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंचे और पिच को झुककर नमन किया। इसके बाद उनकी आंखें भर आईं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशल क्रिकेट में मध्यप्रदेश की शान बढ़ाने वाले खिलाड़ी नमन ओझा (Naman Ojha) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, 37 वर्षीय ये खिलाड़ी आईपीएल समेत टी 20  मैच खेलते रहेंगे। क्रिकेट छोड़ने के फैसले के वक्त वह इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंचे और पिच को झुककर नमन किया। इसके बाद उनकी आंखें भर आईं। संन्यास के पीछे की वजह उन्होंने बताई कि वह कुछ  समय से कमर में दर्द से परेशान है और परिवार को समय नहीं दे पाने के कारण उन्होंने क्रिकेट से आराम लेने का फैसला किया।

बैक-अप बनना पसंद नहीं
मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से खेल रहा था। वे मुझे एक बैक-अप के रूप में देखते हैं। मुझे खेलना पसंद है। फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए भी ये अच्छा है, लेकिन, मैं बैक-अप बनना पसंद नहीं करता। ओझा ने कहा कि रणजी ट्रॉफी घरेलू सर्किट में उनके नाम से 7,861 रन पूरे हुए। पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कई टीमें पिछले कुछ महीनों से उनको ऑफर दे रही थी, लेकिन कोविड-19 सहित विभिन्न कारणों के चलते उन्होंने तीन से चार प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि उनके बच्चे छोटे हैं, इसलिए इस ऑफर को स्वीकार करने का मतलब होगा कि छह से आठ महीने तक उनसे दूर रहना।

सचिन के साथ खेलने का सपना अधूरा रहा
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सचिन के खिलाफ खेलने का तो मौका मिला, लेकिन मैं उनके साथ नहीं खेल पाया। बता दें कि नमन को धोनी समेत कई खिलाड़ियों को आराम मिलने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी-20 में 12 रन और श्रीलंका के खिलाफ 1 वनडे मैच में 1 रन बनाया था। इसके बाद 2015 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने इस टेस्ट की 2 पारियों में 56 रन बनाए थे।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर
नमन ओझा ने 17 साल की उम्र में साल 2000 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर/ बल्लेबाज डेब्यू किया था। उन्हें 2009 के IPL में राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह मिली। उन्होंने आईपीएल में अबतक 113 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 94 रन नाबाद रहा था। इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार