Ashes Series: 150 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने स्टुअर्ट ब्रॉड, शतक से चूके वॉर्नर

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट इतिहास में 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 1:32 PM IST / Updated: Dec 16 2021, 07:03 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने गुरुवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह 150 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बन गए। ब्रॉड टेस्ट इतिहास में 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। 

उन्होंने सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को नई गुलाबी गेंद से विकेटकीपर जोस बटलर द्वारा कैच करवाया आउट किया। जेम्स एंडरसन को भी एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग टीम में शामिल किया गया है। वह 167 टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 161 टेस्ट खेले थे। ब्रॉड और एंडरसन को इससे पूर्व पहले एशेज टेस्ट में टीम से बाहर रखा गया था। उस मैच में टीम को 9 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। 

Latest Videos

पहले दिन शतक से चूके वॉर्नर 

एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर इंग्लैंड पर हावी रही। मैच समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए। मार्नस लाबुशाचगे 95 और कप्तान स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शतक जमाने से चूक गए। वॉर्नर 167 गेंदों में 95 र बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। मार्कस हैरिस (3 रन) स्टुअर्ट ब्रॉड का पहला शिकार बने। 

मैच से एनवक्त पर कंगारूओं को लगा झटका

इससे पूर्व एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था, जब कप्तान पैट कमिंस कोरोनो पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद मैच से बाहर हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ को 2018 के बाद पहली बार टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस खेल की पूर्व संध्या पर एडिलेड के एक रेस्तरां में एक अन्य पेशेवर क्रिकेटर के साथ भोजन कर रहे थे। बगल की मेज पर किसी को सकारात्मक मामले के रूप में पहचाना गया। कमिंस तुरंत वहां से चले गए और अधिकारियों को सतर्क कर दिया। 

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब

VIRAT Vs BCCI Controversy: कपिल देव की विराट-गांगुली को खरी-खरी, "बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए"

VIRAT Vs BCCI Controversy: सुनील गावस्कर ने विराट-बीसीसीआई विवाद पर कहा- 'गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए'

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार