कौन है एशिया का नया सिक्सर किंग, जिसके कोच ने कहा था- 'जान दांव पर होगी तो भी वह गेंद को डिफेंड नहीं करेगा'

एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान जिस तरह से जीत दर्ज कर रहा है, वह किसी भी टीम के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्ला जादरान (Najibullah Zadran) ने तो नया सिक्सर किंग का खिताब भी पा लिया है।
 

New Sixer King Najibullah Zadran. अफगानिस्तान के खिलाड़ी नजीबुल्ला जादरान नए सिक्सर किंग उभरकर सामने आए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जादरान ने 6 शानदार छक्के जड़े और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। जादरान के छक्कों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी चौंकन्ना कर दिया है और आईपीएल की कम से कम 3 फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की प्लानिंग भी कर चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं नजीबुल्ला जादरान जिनके दुबई में मारे गए छक्कों ने भारत तक अपनी पहुंच बना ली है। 

अफगान में जादरान ब्रदर्स का जलवा
अफगानिस्तान की टीम में जादरान ब्रदर्स का जलवा इस तरह से कायम है कि टीम की बल्लेबाजी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नजीबुल्ला जादरान ने 17 गेंद में नाबाद 43 रन मारे। जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे। वहीं उनके भाई इब्राहिम जादरान ने 41 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेली और कुल 4 चौके जड़े। दोनों भाइयों ने क्रिकेट में कई स्टार भाइयों की जोड़ी की याद दिला दी। जिसमें जिम्बाबवे के फ्लावर बंधु, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वा और मार्क वा, भारत के पांड्या ब्रदर्स और पठान ब्रदर्स शामिल रहे हैं। 

Latest Videos

इन फ्रेंचाइजीज की नजर जादरान पर
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम जादरान को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। जानकारी के अनुसार आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में टीमें जादरान पर बोली लगा सकती है। जादरान पहले अफगान खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं। जादरान ने महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल में अंतिम छक्का मारा था, जिसे भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी खासा पसंद किया है। यही कारण है कि इस नये सिक्सर किंग को लोग आईपीएल में भी धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं। 

कौन हैं नजीबुल्ला जादरान 
2012 में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले नजीबुल्ला जादरान का सर्वाधिक स्कोर 73 रन है। टी20 में उनके नाम 8 हाफ सेंचुरी हैं। जादरान ने अभी तक 80 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 143 की स्ट्राइक रेट से 1532 रन बनाए हैं। जादरान ने एक बार मोहम्मद नबी के साथ मिलकर जिम्बाबवे के खिलाफ लगातार 7 छक्के जड़े थे। जिसें नबी ने 4 और जादरान ने 3 छक्के उड़ाए थे। जादरान दुनिया भर की लीग में खेलते हैं। वे ग्लोबल टी20, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल रहे हैं। अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी जादरान की इंट्री हो सकती है। एक बार जादरान के कोच ने कहा कि उनका जान भी दांव पर होगी तो वह गेंद को डिफेंड नहीं करेगा। 2022 में टी20 में 2 फिफ्टी मार चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

हांगकांग का यह खिलाड़ी तो रसिया निकला, हार का गम भुलाकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, कहा- 'मुझसे शादी करोगी'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक