एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 3 बार हो सकता है। देश के 140 करोड़ फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत-पाक के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को होगा।
Asia Cup 2022. इस महीने एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। एशिया कप का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है और यह मैच 28 अगस्त 2022 को खेला जाएगा। इसी बीच ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एशिया कप से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। कैप्टन रोहित शर्मा इसमें 7 बार एशिया कप जीतने की बात कह रहे हैं। दरअसल, 40 सेकेंड का यह वीडियो इतना जोशीला है कि कोई भी देखकर देशभक्ति के रंग में रंग सकता है।
क्या है उस वीडियो में
वीडियो में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा कह रहे हैं कि सात बार एशिया कप उठाना, दुनिया की नंबर वन टीम कहलाना, नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाना...पर इस सब में वह गर्व कहां जो 140 करोड़ के मुंह से इंडिया इंडिया सुनने में आता है। ...तो आओ इसी प्राइड के दम पर हम दुनिया पर छा जाते हैं। उससे पहले एशिया पर फिर से तिरंगा लहराते हैं। हिटमैन की यह बातें देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
पाकिस्तान से है पहला मुकाबला
एशिया कप में भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से है। ये हाईवोल्टेज मैच 28 अगस्त को होगा। दुबई में होने वाले इस मैच को दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं हांगकांग, ओमान, नेपाल और यूएई की टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में रखा गया है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका के साथ बांग्लादेश व अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे।
विराट कोहली की होगी वापसी
एशिया कप में पूर्व कैप्टन विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को जबकि दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से होगी। जहां तक टीम इंडिया के चयन की बात है तो टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीम ही एशिया कप में मुकाबले में उतरेगी। अब तक एशिया कप के 13 टूर्नामेंट हुए हैं जिसमें 7 में भारत ने खिताब पर कब्जा किया है। आखिरी बार यह प्रतियोगिता 2018 में खेली गई थी।
यह भी पढ़ें