सार
क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार हाई स्कोरिंग मैच खेला है और आयरलैंड को 21 रनों से हरा दिया है। 20-20 ओवर के मुकाबले में दोनों टीमों ने 400 से ज्यादा रन बना दिए।
ब्रिस्टल. आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी20 मुकाबला काफी हाईस्कोरिंग रहा। जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को जमकर धोया और 402 रने ठोंक डाले। हालांकि आयरलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया है। पूरे मैच के दौरान 34 चौके और 19 छक्के लगे।
अफ्रीका ने दी 212 रनों की चुनौती
टॉस जीतने के बार पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 211 रन बना डाले। ओपनर रोजा हेड्रिक्स ने 53 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं एडेन ने मात्र 27 गेंद पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। युवा प्लेयर स्टब्स ने 11 गेंद पर 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। प्रिटोरियस ने ने भी 7 गेंद पर 21 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम ने कुल 19 चौके और 8 छक्के लगाए।
आयरलैंड ने किया पलटवार
ऐसा लग रहा था कि मेजबान आयरलैंड दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने घुटने टेक देगा लेकिन मैच शुरू होते ही आयरलैंड ने ताबड़तोड़ बैटिग शुरू कर दी। यह मुकाबला टीम भले ही 21 रनों से हार गई लेकिन 190 रन बनाकर उन्होंन अफ्रीकी टीम की टेंशन बढ़ा दी थी। आयरलैंड की ओर से कुल 11 छक्के और 14 चौके जड़े गए। आयरिश विकेटकीपर ने मात्र 38 गेंदों पर 78 रनों की बड़ी पारी खेली। जब तक वे क्रीज पर रहे अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। हालांकि दूसरे बल्लेबाजों में सिर्फ डॉकरेल ने ही 43 रन बनाए और पूरी टीम 190 रन ही बना सकी।
टी20 में सबसे ज्यादा रन
1. अफगानिस्तान
टी20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के पास है। जिसने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ ही 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था। आयरलैंड वह मैच 84 रनों से हार गई थी।
2. ऑस्ट्रेलिया
टी20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 3 विकेट खोकर 263 रन बना दिया था। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी थी।
3.भारत
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने उस मैच में 43 गेंद पर 118 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 10 छक्के जड़े थे। तब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट खोकर 260 रन बना दिए थे। एमैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हमारे देश भारत का नाम है, जो रिकॉर्ज 2017 में बनाया गया ।
यह भी पढ़ें
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हैवीवेट वेटलिफ्टिंग में भारत को ब्रान्ज मेडल, पाकिस्तान के नूह बट ने दिलाया पहला सोना