India vs Hong Kong: पहली बार हांगकांग से भिड़ेगा भारत, शाम का स्लॉट अभी बुक कर लीजिए, मुकाबला रोमांचक होगा

एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) आज अपना दूसरा मैच खेलेगी। ग्रुप ए के मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) की टीम से भारत का मुकाबला भी पहली बार है। हांगकांग की टीम के हौंसले बुलंद हैं क्योंकि उन पर जीत का दबाव नहीं है।
 

Manoj Kumar | Published : Aug 31, 2022 4:40 AM IST / Updated: Aug 31 2022, 10:12 AM IST

India vs Hong Kong. एशिया का चौथा मुकाबला और टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज शाम दुबई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद भारतीय टीम आज भी सुपर-4 में पहुंचने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं हांगकांग की टीम नई है और वह पहली बार टीम इंडिया के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। हांगकांग के कप्तान ने भी भारत को चुनौती दी है और कहा कि वे विराट कोहली, रोहित शर्मा या बाबर आजम का पीछा करना चाहते हैं। 

कब और कहां होगा मुकाबला
भारतीय समयानुसार भारत बनाम हांगकांग का मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। टॉस की टाइमिंग 7 बजे है और तभी यह डिसाइड हो जाएगा कि कौन सी टीम पहले बैटिंग करेगी और कौन गेंदबाजी करेगा। मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रूख करना पड़ेगा। वहीं भारतीय दर्शकों के लिए डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसे दर्शक बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं। वहीं मोबाइल और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर जाना होगा। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से फुल फ्लेज्ड शुरू होगा और फैंस के लिए आज की शाम भी यादगार होने जा रही है। 

कब होगा मैच- 7.30 बजे 

हांगकांग की मजबूती क्या है
हांगकांग की मजबूती की बात करें तो इनके कप्तान निजाकत खान काफी चतुर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक अपने फैसलों से चौंकाया है और क्वालीफायर राउंड में तीन टीमों को हराने में कामयाब हुए हैं। वहीं टीम के ऑलराउंडर यासिम मुर्तजा पूर फॉर्म में हैं। बल्बेबाज बाबर हयात ने शीर्ष क्रम में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो एहसान खान ने पिछले 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं और टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं। भारतीय ओपनिंग जोड़ी के सामने एहसान खान किस तरह की गेंदबाजी करते हैं यह देखने योग्य होगा। 

यह भी पढ़ें

 निजाकत खान ही नहीं त्रिवेदी, शुक्ला और शाह भी हैं हांगकांग टीम में, इस कांबिनेशन से कैसे पार पाएगी टीम इंडिया?
 

Share this article
click me!