कब, कहां और कैसे देखें एशिया कप फाइनल, शाम का स्लॉट रिजर्व रखें, इन प्लेयर्स को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होने जा रहा है। ऐसे में आपको यह जानना भी जरूरी है कि आखिर यह मैच कब और कहां देख पाएंगे। दोनों टीमें पूरी तैयार हैं औ आप भी शाम का स्लॉट बुक कर लीजिए क्योंकि यह मुकाबला फिर जल्दी देखने को नहीं मिलेगा। 

Sri Lanka vs Pakistan Final Updates. एशिया कप का फाइनल मुकाबला कई मायनों में रोमांचक होने वाला है। इसलिए आप भी आज शाम की सारी प्लानिंग 7 बजे तक निबटा लीजिए क्योंकि इसके बाद एशियाई चैंपियंस का खेल देखने को मिलेगा। फाइनल में पहुंची दोनों टीमें आपस में कई बार टकरा चुकी हैं लेकिन दुबई की सरजमीं पर फाइनल में यह उनकी पहली भिडंत होगी। इसलिए यह कहना कि कौन सी टीम फेवरेट है, अभी मु्श्किल है। मैच शुरू होगा और ओवर दर ओवर जब प्रगति होगी तो धीरे-धीरे ही सही नई एशियाई चैंपियन टीम की तस्वीर भी साफ होती जाएगी। 

यहां और ऐसे देखें फाइनल मुकाबला
पाकस्तान बनाम श्रीलंका का फाइनल मैच रविवार यानी आज शाम भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले का टॉस शाम को 7 बजे होगा और उसके 30 मिनट बाद गेंद और बल्ले का संघर्ष शुरू हो जाएगा। यदि आप स्टेडियम में नहीं हैं तो घर पर भी इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं। फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा सकते है। मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो हॉट स्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। साथ ही डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसलिए शाम को 7 बजे तक सारे काम पूरे कर लीजिए और मैच का मजा लीजिए।

Latest Videos

श्रीलंकाई चैंपिंयंस का गेम मिस ना करें
श्रीलंका की टीम में इस वक्त कई चैंपियन प्लेयर्स हैं जिनका गेम देखने लायक होगा। श्रीलंका की गेंदबाजी में दुशमंता चमीरा जैसे अनुभवी गेंदबाज की गैरमौजूदगी के बाद भी धार नजर आ रही है। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने अकेले ही मोर्चा संभाल रखा है। वहीं स्पिनर हसरंगा की फिरकी में सभी खिलाड़ी फंसते नजर आ रहे हैं। जबकि बल्लेबाजी की बात करें तो विकेटकीपर कुसाल मेंडिस और पाथुम निसांका शानदार सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में दनुष्का गुणतिलके और भानुका राजपक्षे बढ़िया खेल रहे हैं। कप्तान दासुन शनाका और करुणारत्ने भी मैच का पासा पलट सकते हैं। 

पाकिस्तान के इन चैंपियंस को जरूर देखें 
पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उनके हर मैच में एक नया मैच विनर खिलाड़ी निकलकर सामने आया है। कप्तान बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर और ओपनर मोहम्मद रिजवान शानदार बैटिंग कर रहे हैं। आसिफ अली, मोहम्मद नवाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। पिछले मैच में तो तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी जबरदस्त छक्के जड़े थे जिसके बाद दुनिया उन्हें बल्लेबाज के तौर पर भी पहचानने लगी है। तो कुल मिलाकर यह पावर पैक्ड मुकाबला होगा और सभी पाकिस्तानी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें

फाइनल से पहले पाकिस्तान को मिला ऐसा 'धोखा' कि ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी टीम, अगर श्रीलंका ने ये किया तो...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts