Asia Cup: टीम इंडिया की जीत पर फिदा अफगानिस्तान, हार्दिक को टीवी पर चूमा, किंगकांग स्टाइल में किया सेलिब्रेट

एशिया कप (Asia Cup) में आज अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) का मुकाबला है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को सपोर्ट करने वाले अफगानी फैंस के कई ट्वीट्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ताज्जुब की ये है कि अफगानिस्तान में भी टीम इंडिया के चाहने वालों की कमी नहीं है।  
 

Manoj Kumar | Published : Aug 30, 2022 6:09 AM IST / Updated: Aug 30 2022, 11:41 AM IST

Hardik Pandy Afghan Fans. एशिया कप में अफगानिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया जिसके बाद उनके देश में क्रिकेट की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। अफगान युवा क्रिकेट को कितनी संजीदगी से ले रहे हैं, इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अफगानिस्तान के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट तो करते ही हैं, लेकिन वे टीम इंडिया को खूब प्यार करते हैं। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, यह वीडियो देखकर आप खुद समझ जाएंगे...

वाह क्या सीन है, देखें ट्वीट
दरअसल यह वाक्या भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का है, जहां भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह मैच अफगानिस्तान में भी खूब देखा गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 अफगान युवा एक कमरे में बैठकर भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं। वे हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। क्रीज पर हार्दिक पांड्या दिख रहे हैं। हार्दिक जैसे ही विजयी छक्का लगाते हैं, एक अफगान नौजवान अपनी जगह से उठकर सीधे टीवी के पास पहुंच जाता है। वह टीवी स्क्रीन पर दिख रहे हार्दिक को किस करता है। उस वक्त वहां बैठे अन्य अफगानी युवक भी तालियां बजाकर खिलखिलाकर हंसते हैं। किस करने वाला यहीं नहीं रूकता, वह दोनों हाथों से खुशी में अपनी छाती पीटता है और वापस जाकर अपनी जगह बैठ जाता है। यह जोश देशकर कोई भी कह सकता है कि टीम इंडिया के क्रेजी फैन अफगानिस्तान में भी हैं। 

सहवाग का फैन है 8 फीट का अफगान
अफगानिस्तान में क्रिकेट का क्रेज किस तरह से बढ़ा है, यह आपको एशिया कप से देखने को मिल जाएगा। हालांकि पाकिस्तान इस बात नहीं पचा पा रहा है कि भारत की जीत पर अफगानिस्तान में इतना जश्न क्यों मनाया गया। दरअसल, पाकिस्तान की हार और भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में जमकर जश्न मना था। इससे पहले भी 2019 में एक अफगानी फैन चर्चा में आ गया। उस समय वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए शेरखानी नामक एक प्रसंशक भारत पहुंचा था। शेरखानी की हाइट 8 फीट 2 इंच थी। तब उनकी लंबाई के कारण लखनऊ में उन्हें एक भी होटल नहीं मिला था। शेर खानी भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बड़े फैन हैं। 

यह भी पढ़ें

Afghanistan vs Bangladesh: हेड-टू-हेड मुकाबले में भारी अफगानिस्तान, बांग्लादेश के कई खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट
 

 

 

Share this article
click me!