पाकिस्तान-अफगानिस्तान जंग: मैदान में हाथापाई और स्टेडियम में कुर्सी फेंक युद्ध, जश्न में चली गोली से दो की मौत

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) का मुकाबला सिर्फ रोमांचक ही नहीं था, तनावपूर्ण भी था। मैच पाकिस्तान ने जीता तो जमकर जश्न मनाया गया। पाकिस्तान के पेशावर में दो लोगों की मौत भी हो गई है।

Manoj Kumar | Published : Sep 8, 2022 10:02 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 03:33 PM IST

Pakistan Victory Celebration. एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इसके बाद जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया गया कि दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पाकिस्तान के पेशावर में टीम की जीत की खुशी की जश्न मना रहे लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग। इस फायरिंग में घायल हुए 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों की हाथापाई भी सामने आई। वहीं स्टेडियम में कुर्सी फेंक युद्ध की तस्वीरें भी वायरल हैं।

कई शहरों में हवाई फायरिंग
पाकिस्तान में पुलिस के अनुसार टीम की जीत का जश्न मनाते समय कई शहरों में हवाई फायरिंग की सूचना है। पेशावर शहर में जहां 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं पुलिस ने फायरिंग के आरोप में करीब 41 लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा पेशावर के मटनी अडेजाई इलाके में हुई है। कुछ लोग वहां फायरिंग करके जश्न मना रहे थे जिसकी चपेट में 2 लोग आ गए। बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। कई शहरों में इस तरह की घटना सामने आई है जिसके बाद 41 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

फल-सब्जी की तरह मिलते हैं हथियार
पाकिस्तान की जीत के बाद हुई हवाई फायरिंग से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्वंय सेवी संगठनों ने अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम चलाने की मांग की है। पाकिस्तान की हालत यह है कि यहां खुलेआम अवैध हथियारों की बिक्री की जाती है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर फल-सब्जी की तरह अवैध हथियारों की मंडी सजती है। इसे लेकर कई बार विरोध हुए हैं लेकिन इस पर कभी रोक नहीं लगाई जा सकी। यही कारण है कि पाकिस्तान में अक्सर अवैध हथियारों से फायरिंग की घटना सामने आती है। 

मैदान और स्टेडियम में क्या हुआ
पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच जितना रोमांचक रहा, उतना की सनसनीखेज कांड भी हुआ है। मैच के दौरान ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अफगान प्लेयर से हाथापाई पर उतारू हो गया। वह बल्ला लेकर अफगान प्लेयर को मारने भी दौड़ा। इतना ही पाकिस्तान की जीत से गुस्साए अफगानिस्तान के दर्शकों ने कुर्सियां तोड़कर पाकिस्तानी फैंस को मारा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

यह भी पढ़ें

Asia Cup: आउट होने के बाद हाथापाई पर उतरा पाकिस्तानी बल्लेबाज, बैट लेकर अफगान खिलाड़ी को मारने दौड़ा
 

Share this article
click me!