Ashes Series: एशेज में वापसी के लिए हमें चीजों को तेजी से सीखना होगा- जोए रूट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एशेज सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इंग्लिश कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने निराशा व्यक्त की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team)  के कप्तान जोए रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में लगातार दो मैच हारने से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, "अगर टीम को फिर से एशेज हासिल करना है तो उनको तेजी से सीखने के साथ बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।" 

इंग्लिश कप्तान ने टीम के प्रदर्शन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "हमें तेजी से चीजों को सीखने की जरूरत है। हमारे ड्रेसिंग रूम के भीतर निराशा यह है कि हमने लगातार दूसरे गेम के लिए कुछ बुनियादी चीजों को सही नहीं किया है और हमें बहुत जल्दी इसे ठीक करने की जरूरत है। मेरे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि हमने कई मौके गंवाने के साथ कई नो-बॉल गेंदें फेंकी।" 

Latest Videos

अकेल बटलर ने किया था संघर्ष 

इंग्लैंड ने अब तक दोनों एशेज टेस्ट बड़े और लगभग एकतरफा अंतर से गंवाए हैं। गाबा में मेहमान टीम 9 विकेट से और एडिलेड ओवल में 275 रन से हारी थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पिछले मैच में इकलौते बल्लेबाज जोस बटलर थे, जिन्होंने 207 गेंदों का सामना किया और 5वें दिन 26 रन बनाकर चार घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम मैच को बचाने में असमर्थ रही। बटलर को अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल पाया था, नहीं तो इंग्लैंड मैच के अंतिम दिन इस हार को टाल भी सकता था। 

इंग्लैंड के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल 

2010/11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीतने के बाद, इंग्लैंड को अब एशेज हासिल करने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। अब तक दोनों टेस्ट के दौरान ज्यादातर फोकस इंग्लैंड के चयन विकल्पों पर रहा है, जिसमें गेंदबाजी के दिग्गज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड द गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन एडिलेड ओवल में स्पिनर जैक लीच और मार्क वुड की जगह टीम में वापसी की थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के प्रमुख हथियार को लगी जंग

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने 1400 मीटर की ऊंचाई पर किया अभ्यास

अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली, ये वजह आ रही सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News