Ashes Series: एक केलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने जोए रूट, ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा

इंग्लिश कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोए रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। रूट ने एक केलैंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रूट ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जमाया। रूट इस वर्ष बतौर कप्तान अब तक 1,680 रन बना चुके हैं। ग्रीम स्मिथ ने साल 2008 में बतौर साउथ अफ्रीकी कप्तान 1,656 रन बनाए थे। 

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी

Latest Videos

जोए रूट इसके साथ ही एक केलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाली विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ हैं जिन्होंने साल 2006 में 1,788 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्डस हैं जिन्होंने साल 1976 में 1,710 रन बनाए थे। रूट जिस लय में हैं माना जा रहा है कि वे इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। हालांकि इस साल उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल एक पारी ही शेष है। वे मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे।  

पहली पारी में 185 पर ढेर हुई इंग्लिश टीम 

एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन तीसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में इंग्लिश टीम पहली पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 65.1 ओवर में 10 विकेट खोकर साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। 

कप्तान कमिंस की घातक गेंदबाजी 

कप्तान पेट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (0), जैक क्रॉली (12) और डैविड मलान (14) को आउट किया। वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) का आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, गेंदबाज नॉथन लियोन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके। 

शानदार गेंदबाजी के बाद कंगारूओं की बल्लेबाजी में ठोस शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, जिससे बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और एक न्यूनतम स्कोर बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में कमाल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में ठोस शुरुआत की। टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए। मार्कस हैरिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नाइट वॉचमैन नॉथन लियोन शून्य पर नाबाद रहे। टीम का एकमात्र विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा। उन्होंने 42 गेंदों में 38 रन बनाए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने जैक के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

इंग्लैंड पर मंडराया एशेज सीरीज हार का संकट 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था। अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है। 0-2 से पिछड़ने के बाद अब इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इस लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है। एक और हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी। 

यह भी पढ़ें: 

AUS vs ENG 3rd Test: इंग्लिश बल्लेबाजों का फिर खराब प्रदर्शन, पहली पारी में 185 पर ढेर

IPL 2022: मीडिया राइट्स से 5 साल में 30 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनी करेगी डील में मदद

Shoaib Akhtar's mother passes away: मशहूर पाकिस्तानी खिलाड़ी की मां का निधन, हरभजन सिंह ने कहा- हिम्मत रखना

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat