AUS vs ENG मैच में दिखा TEST का BEST रूप, एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के बीच ड्रॉ पर समाप्त

Published : Jan 09, 2022, 04:23 PM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 04:26 PM IST
AUS vs ENG मैच में दिखा TEST का BEST रूप, एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के बीच ड्रॉ पर समाप्त

सार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australai vs England) के बीच सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टेस्ट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट क्यों कहा जाता है ये एक बार फिर से साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australai vs England) के बीच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मैच में एक्शन, ड्रामा सस्पेंस सब कुछ देखने को मिला। 

सिडनी टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रनों की दरकार थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि वह इस मैच में पिछते तीन मैचों की तरह आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि कंगारूओं ने 9 विकेट भी लिए, लेकिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम की हार को टाल दिया और मेजबान टीम के हाथ खाली रह गए। 

बल्लेबाज फेल, गेंदबाजों ने टाली हार 

इंग्लिश बल्लेबाज टीम के मझधार में छोड़कर मैदान से जाते रहे, ऐसे समय में टीम के तीन अनुभवहीन बल्लेबाजों ने टीम की हार को टाल दिया। ये तीन बल्लेबाज थे जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन। इन तीनों ने मिलकर 11 ओवर तक बल्लेबाजी की और कंगारूओं के सीरीज में क्लीन स्वीप के मंसूबे पर पानी फेर दिया।  
 
जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन तीनों ने मिलकर 74 गेंदें खेलीं। तीनों ने रन भले ही कम बनाए लेकिन इनका क्रीज पर खड़े रहना ही टीम के लिए वरदान साबित हुआ। अंपायर ने जैसे ही खराब रोशनी के कारण मैच समाप्ति की घोषणा पूरी टीम खुशी से झूम उठी। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन यह ड्रॉ भी इंग्लैंड के लिए किसी जीत से कम नहीं होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर फिरा पानी 

सिडनी टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया का प्रयास था कि एशेज सीरीज को 5-0 से सपने को पूरा करने के पथ पर आगे बढ़ा जाए। अब अगर मेजबान टीम पांचवां टेस्ट जीत भी जाती है तो वह 4-0 से सीरीज को अपने नाम कर पाए। स्लीन स्वीप का सपना उसका अधूरा ही रहेगा। 

संक्षिप्त स्कोर-

ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी- 416/8, दूसरी पारी- 265/6  

इंग्लैंड: 294 पहली पारी- , दूसरी पारी- 270/9  

यह भी पढ़ें: 

PCB को Cricket South Africa ने दिया बड़ा झटका, अपने प्लेयर्स को इस चीज के लिए नहीं दी मंजूरी

T20 के मोह में पढ़कर जल्द संन्यास लेने वाले प्लेयर्स को श्रीलंका क्रिकेट ने दिया झटका, नए नियम से होगी परेशानी

NZ vs BAN: पहले दिन कीवियों ने कर दी रनों की बरसात, कप्तान दोहरे शतक के करीब, कॉनवे 99 पर नाबाद

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?