Ashes 2021, Aus vs Eng: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एक तरफा जीत, इंग्लिश टीम को 9 विकेट से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs eng) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes 2021) के पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड मे दूसरी पारी में केवल 297 रन बनाए थे। जिसके चलचे ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 20 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 5.1 ओवर में चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी (9) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाग मार्कस हैरिस (9*) और मार्नस लाबुशेन (0*) ने टीम को पहली जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

मैच का हाल 
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया, क्योंकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 147 रन ही बना पाई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पारी खेली और 425 रन बनाए। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन, मार्नस लाबुस्चगने ने 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 74 और ट्रैविस हेड ने 152 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े।

Latest Videos

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने क्रमशः 82 और 79 रनों की पारी खेली, लेकिन चौथे दिन का खेल शुरू होने पर लगातार इंग्लैंड के विकेट गिरते गए और उन्होंने 297 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 20 रन का टारगेट दिया गया और इसे उसने आसानी से पूरा कर लिया। 

बतौर कप्तान पैट कमिंस की शानदार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 38 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले रिची बेनाउड ने दिसंबर 1958 में कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ भी 112 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। कमिंस ने उनसे कम यानी की 89 रन देकर ये रिकॉर्ड हासिल किया।

इग्लैंड के प्लेइंग 11
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच।

ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें- मिर्जापुर के कालीन भैया संग नजर आए MS Dhoni, एक साथ किया एड शूट, देखें फोटो

Virushka Anniversary: जब Heartbroken लिख विराट ने दी थी अनुष्का से ब्रेकअप की न्यूज, फिर इस तरह मांगी थी माफी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts