ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक समस्याओं के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T-20 का हिस्सा नहीं होंगे। इसी सीरीज के पहले मैच में मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई थी।
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक समस्याओं के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T-20 का हिस्सा नहीं होंगे। इसी सीरीज के पहले मैच में मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई थी। मैक्सवेल की जगह डी आर्सी शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है।
मैक्सवेल से पहले आस्ट्रेलिया के ही विल पुकोस्की ने भी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। विल फिलहाल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में 11 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते नजर आएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा पूरा सहयोग
मैक्सवेल के स्वस्थ्य होने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी पूर मदद करेगा। सीए ने कहा कि वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और हम उनकी घरेलू टीम से भी बात करेंगे, ताकि वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सकें। हमारे लिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों की भलाई सर्वोपरि है। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 में तीन बार शतकीय पारी भी खेली है।